एक्शन मोड में एके शर्मा: बिजली समस्या की 24 घंटे सुनवाई, फोन उठाएं समाधान पाएं
Energy Minister AK Sharma: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रदेश में बिजली सम्बंधी तमाम समस्याओं और उसके चलते दर्ज होने वाली भारी संख्या में शिकायतों के मद्देनज़र नया आदेश जारी किया है।;
Energy Minister AK Sharma: उत्तर प्रदेश योगी कैबिनेट के सबसे कद्दावर नेताओं में से एक तथा ऊर्जा व नगर विकास मंत्री एके शर्मा मंत्रालय गठन और शपथ ग्रहण के तुरंत बाद से एक्शन मोड में आ गए हैं। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रदेश में बिजली सम्बंधी तमाम समस्याओं और उसके चलते दर्ज होने वाली भारी संख्या में शिकायतों के मद्देनज़र नया आदेश जारी किया है।
इस आदेश के तहत अब पूरे प्रदेश में बिजली सम्बंधी किसी भी तरह की शिकायतें 24×7 यानी हर समय दर्ज होंगी। इसके चलते बिजली उपभोक्ताओं को जब भी बिजली सम्बंधी किसी भी तरह की शिकायत हो वह आसानी से अपनी समस्या विभाग के पास दर्ज करा सकते हैं।
आपको बता दें कि प्रदेश में बिजली सम्बंधी तमाम अनियमितताएं मौजूद हैं, जिसमें कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बिजली सम्बंधी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पूर्व में उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में शिकायत दर्ज कराने के लिए एक विशेष समय अवधि ही निर्धारित थी।
ऊर्जा मंत्री ने लागू की 'ऊर्जा शक्ति व्यवस्था'
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली सम्बंधी समस्याओं को दर्ज कर उसका ज़ल्द से ज़ल्द निवारण करने के उद्देश्य से 'ऊर्जा शक्ति व्यवस्था' लागू कर दी है। यह व्यवस्था पूर्ण रूप से विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई है।
इस व्यवस्था को 'फोन उठाएं समाधान पाएं' स्लोगन दिया गया है, जिसके तहत फ़ोन से बिजली सम्बंधी किसी भी शिकायत करने के बाद उपभोक्ता के घर बैठे उसका निवारण किया जाएगा।
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सभी विद्युत डिस्कॉम के
टोल फ्री नंबर सार्वजनिक किए-
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (वाराणसी): 1912 एवं 18001805025
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (आगरा): 1912 एवं 18001803023
कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी लिमिटेड (केस्को): 18001801912
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (लखनऊ): 1912 एवं 18001800440
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (मेरठ): 1912 एवं 18001803002
कारपोरेशन मुख्यालय, शक्ति भवन, लखनऊ:
0522-2286790, 0522-2287800, 0522-2288736
नगर विकास मंत्री के रूप में भी दिखा एके शर्मा के आदेश का असर
उत्तर प्रदेश सरकार की हालिया गठित मंत्रिमंडल में एके शर्मा को ऊर्जा मंत्रालय के साथ-साथ नगर विकास मंत्रालय का भी दायित्व दिया गया है। मंत्री एके शर्मा ने सफाई को लेकर लखनऊ नगर निगम को विशेष आदेश जारी किया था, जिसका असर आज सुबह 5 बजे ही देखने को मिला। मंत्री के आदेशानुसार नगर निगम के सफाई कर्मी सुबह 5 बजे ही राजधानी की कॉलोनियों में सफाई करते नज़र आए।