एटा: बेखौफ चल रही Traffic Police की लूट, हिस्सा बांट का वीडियो वायरल, 5 निलंबित
एटा में प्रदेश सरकार के की भ्रष्टाचार मुक्त नीति को एटा Traffic Police पलीता लगा रही है। एटा में तो पुलिस का अपना कानून चलता है जहाँ न पुलिस को अपने अधिकारियों का खौफ है और न शासन का।
एटा: एटा में प्रदेश सरकार के की भ्रष्टाचार मुक्त नीति को एटा ट्रैफिक पुलिस पलीता लगा रही है। एटा में तो पुलिस का अपना कानून चलता है जहाँ न पुलिस को अपने अधिकारियों का खौफ है और न शासन का। वह वेखौफ होकर जनता की खुलेआम लूट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें...एटा का शहीद पार्क बना गुंडों व शराबियों का अड्डा, शहर कोतवाल का खुला संरक्षण
एटा ट्रैफिक पुलिस का अवैध वसूली के हिस्सा बांट करने का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कर्मियों में हडकम्प मच गया है। किंतु किसी भी कार्यवाही होने के डर से निडर ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही का कहना है कि हम इस वसूली में से नीचे से ऊपर तक हिस्सा देते हैं कोई हमारा कुछ नहीं कर सकता।
यह भी पढ़ें...बीच सड़क पर पति बना हैवान, पत्नी की गला रेतकर की हत्या
चौराहे पर ड्यूटी का लगता है पैसा
पुलिस कर्मी ने बताया, हमसे ट्रैफिक पुलिस में रहने तथा चौराहे पर ड्यूटी का अलग से पैसा लगता है। एटा ट्रैफिक पुलिस के टी एसआई बचान सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों पर पूर्व में भी कई बार अवैध वसूली के आरोप लगते रहे हैं ।किन्तु अधिकारियों के संरक्षण के चलते उन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कार्यवाही के स्थान पर अपनी महीने दारी का हिस्सा अवश्य बढ़ा दिया गया।
यह भी पढ़ें...बरेली: किशोरी के साथ हुआ सामूहिक बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
5 को किया निलंबित
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि उक्त वायरल वीडियो की जांच की गयी उसमें प्रथम द्रष्टिया पांच पुलिस कर्मी दोषी पाये गये। इन पांचों को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी सदर वरूण कुमार सिंह को सोंपी गयी है। जांच के बाद सभी के विरुद्ध विभागिय व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।