Etah Crime News: सुपारी किलर ने जूता व्यवसाई को उतारा मौत के घाट, एक गिरफ्तार, दो फरार
Etah Crime News: गिरफ्तार अभियुक्त परवेज आलम मृतक अवरार हुसैन की बहिन इमरा से प्यार करता था तथा उसी से शादी करना चाहता था।
Etah: एटा जनपद (Etah District) मुख्यालय पर अठारह दिन पूर्व बहन से शादी करने से मना करने पर उसके आशिक द्वारा एक मार्च को रात्रि करीब आठ बजे जूता व्यवसायी अवरार हुसैन की घर जाते समय हत्यारों द्वारा नगला पोता माल गोदाम रोड थाना कोतवाली नगर एटा (Thana Kotwali Nagar Etah) पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसकी रिपोर्ट 2 मार्च को मृतक के भाई शियाउल हुसैन पुत्र इन्तजार हुसैन निवासी नगला पोता लाल कोठी थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध दर्ज कराई गयी थी।पुलिस जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर परवेज आलम पुत्र बख्शुद्दीन सैफी निवासी नगला पोता थाना कोतवाली नगर एटा को 5 मार्च को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
घटना का खुलासा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा (Senior Superintendent of Police Etah) के द्वारा घटना की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए घटना में अन्य अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में शेष अभियुक्त अजय यादव पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी शान्ति नगर थाना कोतवाली नगर एटा व सादिक पुत्र रसीद अहमद निवासी असरौली थाना कोतवाली देहात एटा तथा तालिब पुत्र रहीश अहमद निवासी असरौली थाना कोतवाली देहात एटा के नाम प्रकाश में आये तथा घटना के खुलासे के बाद उपरोक्त अज्ञात में दर्ज मुकदमा को धारा 302/34/120बी भादिव0 में परिवर्तित कर दिया गया।
घटना में शामिल अभियुक्त तालिब पुत्र रहीश अहमद निवासी असरौली थाना कोतवाली देहात एटा को घटना में प्रयुक्त बुलैट मोटर साइकिल सहित आज 18. मार्च को समय सुबह करीब साढे नौ बजे रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
प्यार का मामला
घटना क्रम के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त परवेज आलम मृतक अवरार हुसैन की बहिन इमरा से प्यार करता था तथा उसी से शादी करना चाहता था। किंतु मृतक अवरार ने अपनी बहिन इमरा की शादी बिल्सी बदायू में तय कर दी थी जो सात मार्च को होनी तय थी यह जानकारी जब परवेज आलम को हुई तो वह बौखला गया परवेज किसी हालत में इमरा की शादी किसी अन्य से नहीं होने देना चाहता था अवरार हुसैन परवेज और इमरा की शादी में बाधा बना हुआ था।
इसलिए परवेज आलम ने इमरा से शादी करने के लिए उसने अपने साथियों अजय यादव पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी शान्ति नगर थाना कोतवाली नगर एटा, सादिक पुत्र रसीद अहमद निवासी असरौली थाना कोतवाली देहात एटा व तालिब पुत्र रहीश अहमद निवासी असरौली थाना कोतवाली देहात एटा को अवरार हुसैन की हत्या करने के लिए 2.5 लाख रुपये सुपारी दी थी।
2.5 लाख रुपये की दी सुपारी
परवेज ने अवरार हुसैन के दुकान से घर जाने वाले रास्तो को अजय यादव, सादिक व तालिब को घटना के दो दिन पहले ही दिखा दिया था तथा 2.5 लाख रुपये को दो शिफ्टो में देना तय हुआ था। तो एक मार्च को परवेज, सादिक, अजय यादव व तालिब सभी चारो ने योजना बद्ध तरीके से असरौली में एकत्रित होकर चौथा मील के पास शराब पी और समय करीब 7.30 बजे मृतक अवरार हुसैन की तालिब ने दुकान के बाहर रोड के दूसरी तरफ से रैकी कीऔर अबरार के दुकान बन्द कर घर जाते समय एक मोटर साइकिल पर अजय यादव सादिक व परवेज तथा दूसरी मोटर साइकिल बुलैट पर तालिब पीछे पीछे रैकी कर परवेज को लोकेशन देता रहा माल गोदाम रोड पर योजना बद्ध तरीके से अवरार हुसैन की मोटर साइकिल के बराबर आकर परवेज आलम ने अवरार हुसैन की गोली मारकर हत्या कर दी हत्या के समय मोटर साइकिल को अजय यादव चला रहा था तथा बीच में सादिक बैठा था।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022