Etah News: शादी समारोह में रंग डालने को लेकर चली गोली, एक महिला की मौत, दस घायल
Etah news: शादी समारोह में रंग डालने को लेकर ग्रामीणों से हुए विवाद में चली गोली व लाठी डंडों से एक महिला की मौत हो गई, एक बाराती सहित तथा 10 लोग घायल हो गए।
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जसरथपुर में मेहंदी की रस्म में रंग डालने को लेकर हुए विवाद में चली गोली से एक महिला की मौत हो गई तथा 10 लोग घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एटा में भर्ती कराया गया है वहीं मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
क्या है पूरा मामला
घटनाक्रम के अनुसार यह घटना एटा जनपद के थाना जसरथपुर में आज एक शादी समारोह में रंग डालने को लेकर ग्रामीणों से हुए विवाद में घटीं जिसमें चली गोली व लाठी डंडों से एक महिला की मौत हो गई तथा एक बाराती सहित 10 लोग घायल हो गए। जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जाती है जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एटा में भर्ती कराया गया है।
दुल्हन ललिता के भाई ने लिखित तहरीर देते हुए जसरथपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव गांव फद्दपुरा के ही दबंग जयसिंह, नीलेश, विक्रांत, संतराम, जितेंद्र शादी समारोह में अड़चन पैदा करने की नीयत से शराब पीकर गाली-गलौज करने लगे जिसका विरोध लड़की के फूफा जितेंद्र नें किया।गुस्साए आरोपियों ने फूफा जितेंद्र और चाचा श्यामपाल,कन्हई को मारना पीटना शुरू कर दिया ।आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें शादी में शामिल होने आई बहन सुधा को गोली लग गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये ।आरोपियों ने दुल्हन के चाचा को गोली मारकर घायल कर दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भर्ती कराया।वहीं मृत महिला सुधा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।वहीं गांव के ही कुछ संदिग्धों को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।बहीं दुल्हन की बहन की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया ।शादी की खुशियों के दौरान मातम पसर गया है।