शराब तस्करों के विरुद्ध एटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 लाख का माल बरामद

एटा पुलिस को होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में आज दूसरे दिन  बड़ी सफलता हासिल हुई है। आज जनपद के थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय स्वाॅट टीम द्वारा रेलवे ओवर ब्रिज के पास से घेराबन्दी कर इन्द्रजोत सिंह, थाना शिलाई सिरमौर हिमाचल प्रदेश को ट्रक में भरकर शराब ले जाते अवैध गैरप्रांतीय शराब सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।

Update:2019-03-15 19:07 IST

एटा: एटा पुलिस को होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में आज दूसरे दिन बड़ी सफलता हासिल हुई है।अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आज जनपद के थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय स्वाॅट टीम द्वारा रेलवे ओवर ब्रिज के पास से घेराबन्दी कर इन्द्रजोत सिंह, थाना शिलाई सिरमौर हिमाचल प्रदेश को ट्रक में भरकर शराब ले जाते अवैध गैरप्रांतीय शराब सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है

वहीं एक तस्कर राशिद निवासी हरियाणा पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि ये शराब ट्रक मालिक चन्द्रजोत सिंह ढिल्लन ने जमुना नगर, हरियाणा से लोड कराकर हाजीपुर, बिहार पहुॅचाने के लिए भेजा है। पुलिस से बचने के लिये उन्होंने फूड सप्लीमेंट की फर्जी बिल्टियों प्रयोग करने के लिए दी थी।

पुलिस ने जब कब्जे में लिये गये ट्रक को चेक किया गया तो उसमें 388 पेटी अवैध गैरप्रांतीय अंग्रेजी शराब की निकलीं, जिसमें 48 पेटी इम्पीरियम ब्लू, 109 पेटी रायल ग्रीन, 40 पेटी रायल चैलेंज, 16 पेटी पार्टी स्पेशल, 41 पेटी रायल पैग, 24 पेटी रायल स्टेग व 110 पेटी रायल स्ट्रीट की हैं। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 24 लाख रूपये बताई जाती हैं।

इस संबंध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है एवं इस अवैध धन्धे में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अथीक्षक स्वप्निल ममगैन ने शराब तस्कर को पकड़ने वाले कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा व शिवाय टीम प्रभारी विनय शर्मा सहित पुलिस टीम को किये गये सराहनीय कार्य हेतु 15000 रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

ये भी पढ़ें...एटा: मार्ग घटनाओं में प्रधानाचार्य सहित दो की मौत 2 घायल

Tags:    

Similar News