Etah News: एटा पुलिस का बड़ा खुलासा, तीन थाना क्षेत्रों में घटी 5 लूट व छिनैती की घटनाओं का किया खुलासा

Etah News: एटा के थाना बागवाला तथा थाना मलावन, अलीगंज क्षेत्र में घटी पांच अलग-अलग घटनाओं का आज पुलिस ने चार शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरों को मय माल के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2022-12-29 17:59 IST

एटा: एटा पुलिस का बड़ा खुलासा, तीन थाना क्षेत्रों में घटी 5 लूट व छिनैती की घटनाओं का किया खुलासा 

Etah News: एटा जनपद के थाना बागवाला तथा थाना मलावन, अलीगंज क्षेत्र में घटी पांच अलग-अलग घटनाओं का आज पुलिस ने चार शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरों को मय माल के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने बताया कि जनपद के थाना अलीगंज मैं दिनांक 13 मार्च को प्रवीण पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना जैथरा एटा द्वारा सूचना दी गई कि एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति उनकी पत्नी के कानों से झाले, जंजीर तथा अंगूठी आदि लूट कर भाग गए थे । वहीं दूसरी घटना 28 सितंबर को थाना मलावन क्षेत्रांतर्गत सैदपुर आश्रम के पास सफेद अपाचे सवार तीन व्यक्तियों द्वारा एक वाइक सवार महिला को तमन्चा दिखाकर पर्स लूट लिया गया था ।

वहीं तीसरी घटना 23 अक्टूबर को घटी जिसमें थाना मलावन क्षेत्रांतर्गत छछैना पुल के पास जीटी रोड अपाचे सफेद रंग व स्पलेन्डर काला रंग पर सवार व्यक्तियों द्वारा तमंचा दिखाकर वैग लूट लिया गया वही चौथी घटना 12 दिसंबर को घटी जिसमें जितेंद्र पुत्र श्री सत्यवीर सिंह निवासी कलंदरनगर थाना जसरथपुर एटा द्वारा थाना जसरथपुर पर सूचना दी कि दिनांक 7 दिसंबर को समय करीब 3 बजे वादी अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से अपनी रिश्तेदारी में जनपद मैनपुरी जा रहा था।

गले का हार, कुंडल, मंगलसूत्र तथा तीन अंगूठी छिनैती की घटना

उसी दौरान थाना जसरथपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिजलई स्कूल के पास एक अपाचे मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट) पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति तमंचा दिखा कर वादी की पत्नी से उसका गले का हार, कुंडल, मंगलसूत्र तथा तीन अंगूठी छीनकर भाग गए। वही पांचवीं घटना 16 दिसंब को थाना बागवाला पर वादी कुलदीप पुत्र रघुराज सिंह निवासी बेंदुला थाना बागवाला एटा ने सूचना दी कि दिनांक 15 दिसंबर को थाना बागवाला क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेंदूला के पास 03 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा ओवरटेक कर उनकी मोटरसाइकिल को रुकवा लिया और तमंचा दिखाकर उनसे एक सोने की चेन, एक मंगलसूत्र तार ग्राम व पेंडल एवं कान के कुंडल छीन कर भाग गए। सभी प्रकरणों में धारा 392 में घटना दर्ज की गई थी।

उक्त घटनाओं में संयुक्त की गई कार्यवाही में आज थाना बागवाला पुलिस, थाना मलावन पुलिस एवं जनपदीय इंटेलिजेंस विंग की स्वाट एवं सर्विलांस टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में रफ्तार गेंग के 4 अभियुक्तों थाना बागवाला के परसोन निवासी पुष्पेन्द्र उर्फ पेठा, प्रवेश पुत्र हरविलास निवासी शेरपुर थाना अमापुर विपिन पुत्र मुकेश निवासी नगला मंगली थाना जैथरा सुखवीर उर्फ बाबा निवासी नगला दयाराम थाना मलावन को अवैध असलहा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं लूट के माल(नगदी एवं आभूषण) सहित जीटी रोड आसपुर के पास से समय करीब रात्रि बजे गिरफ्तार कर उपरोक्त घटनाओं का सफल अनावरण किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही अन्य गेंग के सदस्यों की तलाश की जा रही है।

लोगों से तमंचे के बल पर लूट व छिनैती की घटना होती है

अपर पुलिस अधीक्षक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की गिरफ्तार अभियुक्तगण एक संगठित अंतर्जनपदीय गिरोह के सदस्य हैं। जो जनपद एवं आसपास के जनपदों में एवं लूट व छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इनके द्वारा सुनसान रास्तों को चिन्हित कर शाम के समय में लोगो से तमंचे के बल पर लूट व छिनैती घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।

इनके निशाने पर प्रमुखतः गहने पहनी हुई महिलाएं होती थी। घटनाओं को अंजाम देने के लिए अभियुक्तगण बिना नंबर की मोटरसाइकिलो का इस्तेमाल करते थेअभियुक्तगण नशा करने एवं महंगे कपड़े पहनने के शौक को पूरा करने के लिए लूट किया करते थे। पकड़े गए अभियुक्तो पर गैंगस्टर गुंडा एक्ट पोस्को एक्ट हत्या का प्रयास लूट छिनैती आदि आपराधिक धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज है ।

Tags:    

Similar News