Lucknow News: 35 लाख की ज्वैलरी चोरी का 24 घंटे में खुलासा, शातिर चोर किया गिरफ्तार
Lucknow News: पुलिस ने बीते 25 जनवरी को थाना चौक क्षेत्र स्थित ज्वैलरी शॉप में हुई बड़ी चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा करते हुए सोमवार को इस मामले से जुड़े अर्पित मिश्रा नाम के शातिर चोर को गिरफ्तार किया।;
Lucknow News: राजधानी लखनऊ पुलिस ने बीते 25 जनवरी को थाना चौक क्षेत्र स्थित ज्वैलरी शॉप में हुई बड़ी चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा करते हुए सोमवार को इस मामले से जुड़े अर्पित मिश्रा नाम के शातिर चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी अर्पित कुछ महीनों से ज्वैलरी शॉप में काम करता था। आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है। बरामद हुए माल की अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपये है।
चोरी की ज्वैलरी बेचकर खुद का व्यापार शुरू करना चाहता था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी अर्पित को गिरफ्तार करने के बाद उससे हुई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ये माल बेचकर उससे मिले पैसों से अपना खुद का कोई व्यापार शुरू करना चाहता था। इसी माल को वह बेचने की फिराक में था कि पुलिस टीम ने लोकल इनपुट व सर्विलांस की मदद से आरोपी अर्पित मिश्रा को सोमवार को लखनऊ के कुडीया घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से चाँदी 33 किलो चांदी की ज्वैलरी बरामद की गई हैं।
भरोसे पर ज्वैलरी शॉप में काम कर रहा था आरोपी
पुलिस टीम का कहना है कि आरोपी बीते कुछ महीनों से चौक थाना क्षेत्र स्थित शिवकमल पैलेस नाम की ज्वैलरी शॉप में काम कर रहा था। शॉप के मालिक ताराशंकर का कहना है कि अर्पित को बिना किसी वैरिफिकेशन के सिर्फ भरोसे पर शॉप पर काम के लिए रखा गया था। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही सर्राफा व्यापारियों के साथ बैठक करके इस बात की सख्त हिदायत दी जाएगी कि बिना वैरिफिकेशन की किसी भी कर्मचारी को अपने यहां काम पर न रखें, जिससे भविष्य में किसी बड़ी घटना को होने से रोका जा सके।