Etah News: अवैध कारोबार कतई बर्दाश्त नही, कानून व्यवस्था पहली प्राथमिकता, नीतिश गर्ग ने संभाला जलेसर के सीओ का पदभार

Etah News: आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि नवागत पुलिस उपाधीक्षक नितीश गर्ग वर्ष 2021 कैडर के पीपीएस अधिकारी हैं।

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-11-19 22:11 IST

etah news (Newstrack)

Etah News: कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुस्त कानून व्यवस्था उनकी पहली प्राथमिकता है। सर्किल में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा। अवैध कारोबार को नष्ट करने के लिए माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उक्त उद्गार मंगलवार को पीपीएस अधिकारी नितीश गर्ग ने तहसील मुख्यालय पर आकर पुलिस उपाधीक्षक का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किए।

सकीट से स्थानांतरित होकर आए नवागत सीओ नितीश गर्ग ने माफियाओं को चेतावनी दी है कि या तो वे सभी अवैध कारोबार बंद कर दें या फिर सर्किल छोड़ दें। अन्यथा विशेष अभियान चलाकर अवैध कारोबारियों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को जनता व फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि फरियादियों को न्याय दिलाना पुलिस का पहला कर्तव्य है। ऐसी शिकायतें भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि नवागत पुलिस उपाधीक्षक नितीश गर्ग वर्ष 2021 कैडर के पीपीएस अधिकारी हैं। पीपीएस में चयनित होने से पहले वे भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल में सहायक निदेशक के पद पर भी तैनात रह चुके हैं। उन्होंने आईआईटी रुड़की से बीटेक की डिग्री भी हासिल की है। वे मूल रूप से बिहार राज्य के कैमूर जिले के निवासी हैं।

Tags:    

Similar News