Etah News: कलैक्द्रेट पर ड्यूटी के दौरान मुख्य आरक्षी की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर
Etah News Today: प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार चौहान ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित बाथरूम में गिरकर सुरक्षा में तैनात मुख्य आरक्षी उम्मेद सिंह की मौत की सूचना प्राप्त हुई।
Etah News in Hindi: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम की सुरक्षा की गार्द में स्थान तैनात कॉन्स्टेबल की बाथरूम मैं ने गिरने से मौत की खबर से अधिक पुलिस कर्मियों में हडकंप मच गया और घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार चौहान ने बताया कि आज प्रातः कलेक्ट्रेट स्थित बाथरूम में गिरकर एवं सुरक्षा में तैनात मुख्य आरक्षी उम्मेद सिंह की मौत दीवार में सिर लगने से हैड इंजरी हो जाने से पहले होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उम्मेद सिंह को तुरंत मैडिकल कालेज उपचार के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया तो घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों तथा उच्च अधिकारियों को दी गयी तो वह भी मौके पर पहुँच गये। उन्होंने बताया कि आज कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम की सुरक्षा में तैनात मुख्य आरक्षी उम्मेद सिंह रात्रि ड्यूटी पर था प्रातः वह टायलेट गया तो अचानक उसमें गिर गया तो।
गिरने की वजह से उसके सर में चोट लग गई जिस कारण मुख्य आरक्षी की मौत हो गई, अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि मृतक मुख्य आरक्षी उम्मेद सिंह वर्ष 1995 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था वह जनपद इटावा के थाना चौबीया के गांव किशनपूरा का निवासी था उसकी उम्र 49 थी मुख्य आरक्षी उम्मेद सिंह पुत्र रामनाथ सिंह की मौत हो जाने पर कोतवाली नगर पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को मोर्चरी गृह भिजवाया गया है।
वह कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम रूम के पुलिसगार्द में तैनात था। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने आरक्षी की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है और मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।