Etah News: 45 वर्षीय कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार में कोहराम
Etah News: सत्येंद्र कुमार की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और इसे संदिग्ध परिस्थितियों में हुई घटना के रूप में देखा जा रहा है। सत्येंद्र कुमार इटावा फायर ब्रिगेड में सेवारत थे और गांव में उनकी अलग पहचान थी।;
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना बागवाला क्षेत्र के गांव नगला भूपाल निवासी सत्येंद्र कुमार (45 वर्ष) जो एटा फायर ब्रिगेड में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।
सत्येंद्र कुमार इटावा से छुट्टी लेकर अपने घर आए थे। मंगलवार 10 दिसंबर को छुट्टी खत्म होने के बाद वह वापस ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। परिजन उन्हें उपचार के लिए तुरंत एटा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में ले गए। जहां डॉक्टरों ने सत्येंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। उनकी अचानक मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और संबंधित अधिकारी भी मामले की जांच में जुट गए हैं। फिलहाल सत्येंद्र कुमार की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और इसे संदिग्ध परिस्थितियों में हुई घटना के रूप में देखा जा रहा है। सत्येंद्र कुमार इटावा फायर ब्रिगेड में सेवारत थे और गांव में उनकी अलग पहचान थी। उनकी अचानक मौत से पूरा इलाका सदमे में है।
परिजनों ने सत्येंद्र की मौत के पीछे कोई संभावित कारण नहीं बताया है, लेकिन पुलिस हर एंगल से गहनता से जांच कर रही है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।