Etah News: बड़े भाई ने सोते समय छोटे भाई की कर दी हत्या, देवर व भाभी के बीच थे अवैध संबंध

Etah News: अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने बताया छोटे भाई की हत्या का आरोपी मुनेंद्र गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-08-18 15:00 IST
मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी (Pic: Newstrack)

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम बारथर में खून के रिश्तों को शर्मसार करते हुए बडे़ भाई ने देर रात सोते समय छोटे भाई के सिर पर नल का हत्था मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के पीछे देवर भाभी के अवैध सम्बन्ध का मामला प्रथम दृश्टया सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता लगा रही है।

रात में सोते समय किया हमला

जानकारी के मुताबिक ग्राम बारथर निवासी 25 वर्षीय अनुज उर्फ जितेंद्र राजमिस्त्री का काम करता था। उसका बड़ा भाई मुनेन्द्र उर्फ टिल्लू मूर्ति बनाने का कार्य करता है। शनिवार देर रात्रि परिवार के सभी लोग खाना पीना खाकर सो गए। तभी रात्रि के लगभग 1:00 बजे मुनेंद्र ने सोते समय जितेंद्र के सिर पर जानलेवा प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अवंती बाई लोधी मेडिकल कॉलेज एटा लाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया, आगरा पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात निर्दोष सिंह हैंगर ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना देवर भाभी में प्रेम प्रसंग का प्रतीक होती है। उन्होंने बताया मुनेंद्र अक्सर शराब पीने का आदी है। उसकी पत्नी मधू उससे परेशान होकर लगभग 2 वर्ष से अपने मायके शाहजहांपुर में रह रही थी तथा उसके पास उसके भाई अनुज का आना जाना था। पूछताछ से पता चला कि मुनेन्द्र से पटरी न खाने पर देवर भाभी के अवैध सम्बन्ध हो गये, और वह अपने पति के पास आने को तैयार नहीं थी।

अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने बताया छोटे भाई की हत्या का आरोपी मुनेंद्र गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना के पीछे देवर भाभी का अवैध संबंध ह़ोना बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की रिपोर्ट मृतक के पिता द्वारा दर्ज कराई गई है। डॉग स्क्वायड तथा फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है। 

Tags:    

Similar News