Etah News : धरना देने आ रहे किसानों को पुलिस ने रोका, नोकझोंक के बाद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Etah News : उत्तर प्रदेश के एटा के थाना जलेसर क्षेत्र में गुरुवार को तहसील परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रस्तावित धरना प्रदर्शन देने आ रहे भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं को प्रशासन व पुलिस द्वारा रास्ते मे ही रोक लिया गया।;
Etah News : उत्तर प्रदेश के एटा के थाना जलेसर क्षेत्र में गुरुवार को तहसील परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रस्तावित धरना प्रदर्शन देने आ रहे भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं को प्रशासन व पुलिस द्वारा रास्ते मे ही रोक लिया गया। पुलिस एवं प्रशासन ने तहसील मुख्यालय की नाकेबंदी कर दी। इसके बाद सैंकड़ो की तादाद में किसान कार्यकर्ताओं के साथ रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंच गए। जहां बिजली, पानी, सड़क, डीएपी, यूरिया एवं तहसील क्षेत्र की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना स्थल पर पहुंचे उप जिलाधिकारी डॉ. विपिन कुमार को किसानों ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सीओ नीतीश गर्ग के नेतृत्व में जलेसर सर्किल के साथ-साथ आधा दर्जन से अधिक थानों का पुलिस फोर्स तैनात रहा।
भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक ने किसानों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए गुरुवार को तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन दिल्ली में किसानों द्वारा किए जा रहे आन्दोलन एवं प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई धरना प्रदर्शन पर पाबन्दियों के दृष्टिगत एसडीएम डॉ. विपिन कुमार व सीओ नीतीश गर्ग ने भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों को धरना प्रदर्शन न करने की सलाह दी।
किसान यूनियन के पदाधिकारी तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के साथ-साथ मांगों को मनवाने के लिए अपनी जिद पर अड़ गए। बात नहीं माने जाने पर सुबह साढ़े दस बजे जलेसर व सकरौली पुलिस ने आंदोलनकारी किसान नेताओं को जलेसर- इसौली मार्ग स्थित गांव बढनपुर के नजदीक रोक लिया ग़या, जिसके चलते मार्ग पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। भारी मशक्कत के बाद लगभग एक घंटे के उपरांत मार्ग को चालू कर दिया गया। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने के बाबजूद किसान व पदाधिकारी नहीं माने।
इसके उपरांत पदाधिकारियों ने तहसील मुख्यालय की बजाय रेलवे फाटक पर ही ज्ञापनपत्र दिए जाने की बात कही। जिस पर उप जिलाधिकारी ने रेलवे फाटक तक पहुंचने की अनुमति दी। जिस पर किसान रोडवेज बस स्टैंड तक पहुंच गए। जहां मंडल अध्यक्ष हर्ष बृजवासी के नेतृत्व में एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया, जिसमें डीएपी की समस्या की तरह से कहीं यूरिया की समस्या न हो, इसकी व्यवस्था की जाए। इसौली विद्युत स्टेशन पर 10 एमवीएस का ट्रांसफार्मर लगाने की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन दो माह बाद भी नहीं लग पाया, जिसे तत्काल लगवाया जाए। सिंचाई हेतु नहर वंबो की व्यवस्था सही कराये जाने, सड़क आदि समस्याओं के साथ-साथ तहसील में मौजूद कर्मचारियों द्वारा की जा रही किसानों से लूट को तत्काल बंद कराया जाए।
इस दौरान एसडीएम डॉ. विपिन कुमार मोरल एवं क्षेत्राधिकारी नीतीश कुमार गर्ग के अलावा एलआईयू प्रभारी अशोक सारस्वत, एटा देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, जलेसर कोतवाली प्रभारी डॉ. सुधीर राघव, सकरौली प्रभारी संजय राघव के अतिरिक्त आधा दर्जन थानों का भारी भरकम पुलिस फोर्स मौजूद रहा।