Heart Attack: साली की शादी में डीजे पर नाचते जीजा की मौत, मौत की पूरी घटना कैमरे में हुई कैद

Etah News: एटा जनपद के थाना राजा का रामपुर क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय संजू पुत्र श्रीकृष्ण निवासी मौहल्ला गढी वैश्यान की भाई की साली में डीजे पर नाचते समय मौत हो गई।;

Update:2023-06-17 14:55 IST

Etah News: एटा जनपद के थाना राजा का रामपुर क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय संजू पुत्र श्रीकृष्ण निवासी मौहल्ला गढी वैश्यान की भाई की साली में डीजे पर नाचते समय मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक युवक संजू भाई की साली की शादी में बीते दिन शाहजहांपुर के ग्राम गोकुलपुरा थाना कलान गया था जहां रात्रि में नाचते समय यह घटना घटी। मृतक के भाई के अनुसार बीती रात्रि रात 24 वर्षीय संजू के शादी में डीजे पर डांस करते समय अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। घटना की पूरी जानकारी मोबाइल के कैमरे में कैद हो गई है। उक्त वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक की मौत के बाद बारात का कार्यक्रम बीच में ही रूक गया और हड़कंप मच गया घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News