Etah News: वृद्ध की बाइक और ट्रैक्टर में हुई भिडंत, एक की मौत, महिला सहित दो घायल
Etah News: घटना की सूचना मिलने पर थाना मिरहची पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने 58 वर्षीय पूरन सिंह पुत्र नन्नू सिंह को मृत घोषित कर दिया।
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र के कस्बा मिरहची में मंगलवार को देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में 58 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई और महिला सहित एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर थाना मिरहची पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने 58 वर्षीय पूरन सिंह पुत्र नन्नू सिंह को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों तक पहुंची, अस्पताल में कोहराम मच गया।
घायलों में हर्षित पुत्र पूरन सिंह और सोमवती पत्नी छोटेलाल शामिल हैं। मृतक पूरन सिंह, निवासी कमोरा थाना जसराना, फिरोजाबाद, रिश्तेदारी में गांव भोगीपुर में हुई गमी से लौट रहे थे। यह हादसा तब हुआ जब वे बाइक से अपने गांव वापस जा रहे थे।
पुलिस ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस में मृतक के सब का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा ट्रैक्टर को अपनी हिरासत में ले लिया गया है।