Etah News: एटा मेडिकल कॉलेज की ओपीडी बंद, घंटों भटकते रहे मरीज

Etah News: रानी वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में आज मरीजों को भारी परेशानी का सामना तब करना पड़ा जब एटा मेडिकल कॉलेज की ओपीडी 11 बजे से पूर्व ही बंद कर दी गई।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2023-12-29 14:32 IST

एटा मेडिकल कॉलेज की ओपीडी बंद (न्यूजट्रैक)

Etah News: जनपद मुख्यालय स्थित रानी वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में आज मरीजों को भारी परेशानी का सामना तब करना पड़ा जब एटा मेडिकल कॉलेज की ओपीडी 11 बजे से पूर्व ही बंद कर दी गई। ओपीडी के गेट पर बैठे सिक्योरिटी गार्ड से पूछने पर पता चला की आज ओपीडी बंद कर दी गयी है क्योंकि जिला चिकित्सालय के चीफ फार्मासिस्ट राजेंद्र शाक्या का आज निधन हो गया है। जिस कारण कंडोलेंस कर डॉक्टरों द्वारा ओपीडी बंद कर दी की गई है।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य संदीप कुमार से कंडोलेंस होने का कारण पूछने पर उन्होंने कहा मेडिकल कॉलेज के एक फार्मासिस्ट का निधन हो गया है जिस कारण शोक सभा करने के लिए ओपीडी कुछ समय के लिए बंद है। उसके बाद ओपीडी चालू कर दी जाएगी। किंतु ओपीडी पर जाने पर पता चला की ओपीडी 11 बजे के पूर्व से ही बंद है तथा उसका मुख्य द्वार भी बंद कर दिया गया हैं। अपनी बीमारी का इलाज कराने आये आर वी गुप्ता ने ओपीडी के बाहर बताया कि मैं 10ः30 बजे के लगभग यहां आ गया था। किंतु तभी से डॉक्टर नहीं है पता करने पर बताया गया है कि कंडोलेंस हो गई है हॉस्पिटल अब नहीं खुलेगा।

साथ ही ओपीडी के बाहर जनपद के मारहरा ,अलीगंज ,निधौली, जलेसर आदि स्थानों से आने वाले मरीजों को परेशान देखा गया तथा वह काफी देर बैठकर डॉक्टर का इंतजार करते भी देखे गए। जनपद के लगभग बीस किलोमीटर दूर मारहरा कस्बे से मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में अपनी पत्नी को दिखाने आए चोखेलाल ने बताया कि आधा घंटे से यहां मौजूद हूं। ओपीडी बंद है पता करने पर बताया कि किसी की मौत हो गई है। अब डॉक्टर नहीं बैठेंगे साथ ही उन्होंने यह भी बताया मेरी तो आज की मजदूरी भी चली गई। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में कोई भी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं था और न ही उसके गेट खुले थे।

Tags:    

Similar News