Etah News: जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में भव्य शिक्षा संगोष्ठी और शिक्षक सम्मेलन संपन्न
Etah News Today: संगोष्ठी में शिक्षा उन्नयन और आधुनिक शिक्षा में शिक्षक की भूमिका पर व्यापक चर्चा हुई। मुख्य अतिथि डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यालयों के कायाकल्प और बेहतर सुविधाओं पर जोर दिया।;
Etah News in Hindi: एटा, राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संयोजन में भव्य शिक्षा संगोष्ठी और शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें जनपद भर के करीब 2000 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्नातक एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने विधिवत फीता काटकर किया। इसके बाद सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक सूरजपाल वर्मा ने की और संचालन डॉ. रविकांत यादव व डॉ. ओमेंद्र प्रताप सिंह ने किया। एसआरजी विपिन शाक्य ने बेसिक शिक्षा की प्रगति पर पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। मंच पर पुष्पेंद्र सिंह लोधी, रवि वर्मा, मनोज सागर, ममतेश शाक्य, और मेधावृत शास्त्री सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
संगोष्ठी में शिक्षा उन्नयन और आधुनिक शिक्षा में शिक्षक की भूमिका पर व्यापक चर्चा हुई। मुख्य अतिथि डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यालयों के कायाकल्प और बेहतर सुविधाओं पर जोर दिया। राष्ट्रपति और राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों, सेवानिवृत्त शिक्षकों, और अन्य शिक्षकों को मंच पर माला पहनाकर और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कंपोजिट विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, योग, स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। जिला बेसिक शिक्षा की क्रिकेट टीम को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बनने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
अंत में जिलाध्यक्ष प्रवीन कुमार फौजी और जिला मंत्री वीरपाल सिंह जाटव ने शिक्षक संगठनों, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन जनपद में शिक्षा के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में 2000 से अधिक शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति से इसे ऐतिहासिक बना दिया।