Etah News: मलावन थाना पुलिस हिरासत में बिगड़ी युवक की तबीयत, मेडिकल कॉलेज से हायर सेंटर रेफर, आगरा में चल रहा इलाज
Etah News: युवक जितेंद्र पुत्र मुन्नालाल, निवासी गांव इसौली, थाना सकरौली पर आरोप था कि उसने एक शादीशुदा युवती को विवाह के दो दिन बाद ही भगा लिया था। इस मामले में मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।;
Etah News (Image From Social Media)
Etah News: जनपद के मलावन थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में लिए गए एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। युवक को आनन-फानन में वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवक का इलाज आगरा में चल रहा है और अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक जितेंद्र पुत्र मुन्नालाल, निवासी गांव इसौली, थाना सकरौली पर आरोप था कि उसने एक शादीशुदा युवती को विवाह के दो दिन बाद ही भगा लिया था। इस मामले में मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। रविवार देर शाम जितेंद्र और उक्त युवती मलावन टोल प्लाजा पर खड़े थे, तभी युवती के परिजनों ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मलावन कोतवाली ले आई और फिर उसे बलदेव थाना पुलिस को सौंप दिया तो रास्ते में जब बलदेव थाना पुलिस जितेंद्र को ले जा रही थी, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई तो पुलिस ने तुरंत उसे वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज, एटा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया।
पिता का दावा बेटा पूरी तरह ठीक था
गिरफ्तार युवक के पिता मुन्नालाल ने बताया कि उनका बेटा पूरी तरह ठीक था और उसे मलावन थाना पुलिस को सही सलामत सौंपा गया था। उन्होंने बताया कि बलदेव थाना पुलिस जब उसे ले जा रही थी, तभी फोन आया कि उसके बेटे को उल्टियां हो रही हैं। डॉक्टरों के अनुसार, युवक दो दिन से खाली पेट था, जिससे गैस बनने की समस्या हो गई।
इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी मलावन रोहित राठी ने बताया कि युवक को डायल 112 पुलिस थाने लाई थी, क्योंकि उस पर बलदेव थाना क्षेत्र में मामला दर्ज था उसे नियमानुसार बलदेव पुलिस को सौंप दिया गया था, लेकिन रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई। बलदेव थाना पुलिस के साथ मौजूद पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार ने भी बताया कि युवक को गाड़ी में पीछे बैठाकर ले जाया जा रहा था, तभी उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल युवक का इलाज आगरा में चल रहा है और अब उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। पुलिस ने परिजनों को भी मौके पर बुला लिया है।