Etah News: पंजाब से नौकरी से घर आये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस कर रही जांच
Etah News:;
Etah News: जलेसर थाना क्षेत्र के ग्राम बलेसरा में 30 वर्षीय आश मोहम्मद की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी 11 जनवरी 2025 को करीब 3 बजे स्थानीय पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी। मृतक आश मोहम्मद पुत्र रशीद खान, निवासी बलेसरा, पंजाब में काम करता था। वह 10 जनवरी 2025 को अपने घर लौटा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात में शराब के नशे में उसका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था। पुलिस ने मृतक के शरीर की जांच के दौरान पाया कि उसके गले के दाहिनी तरफ कान के नीचे एक काला निशान है, जो मामले को और संदिग्ध बनाता है।
पुलिस ने मौके पर फील्ड यूनिट बुलाकर साक्ष्य संकलन का कार्य करवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने घटना को लेकर थाने स्तर पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में मामला घरेलू विवाद और शराब के नशे से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार राघव ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है यह मौत है या आत्महत्या या किसी बीमारी से मौत इसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी शेष जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता लग सकेगी कि मौत का कारण क्या है। मृतक के शरीर के निशान किसी संदिग्धता की ओर इंगित कर रहे हैं। घटना के बाद से गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। मौके पर स्थिति सामान्य बनी हुई है, लेकिन घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।