Etah News: एटा में भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन, अवैध कब्जा करने वाले दस के विरुद्ध हुई कार्रवाई

Etah News Today: निवर्तमान एसडीएम विपिन कुमार की इस कार्रवाई के बाद नगर के भूमाफियाओं में हड़कम्प मच गया है।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2025-01-13 19:14 IST

Etah News Today Big Action 10 Land Mafias 

Etah News in Hindi: एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र के नगर क्षेत्र में सरकारी जमीनो का फर्जी बैनामा कराकर अवैध कब्जा किये जाने के अवैध कारोबार थम नही रहे हैं। आये दिन हो रही शिकायतों के बाबजूद माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। पालिका के एक सभासद की शिकायत पर एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार की जांच में दोषी पाये गये क्रेता, विक्रेता एवं गवाहों सहित दस भूमाफियाओं के विरुद्ध पालिका के अधिशाषी अधिकारी द्वारा पुलिस कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया गया है। निवर्तमान एसडीएम विपिन कुमार की इस कार्रवाई के बाद नगर के भूमाफियाओं में हड़कम्प मच गया है। 

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी प्रद्युम्न कुमार ने बताया कि नगर में डाकघर के निकट पालिका की जमीन का फर्जी तरीक़े से बैनामा करा अवैध कब्जा किये जाने सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्र माजिद खान पुत्र चमन खां निवासी मौहल्ला अग्रयान कस्बा जलेसर जनपद एटा व नवीन गुप्ता सभासद नपापरि जलेसर वार्ड संख्या-25 निवासी मौहल्ला बाज़ार कला कस्बा जलेसर जनपद एटा द्वारा दिया गया था।

एसडीएम विपिन कुमार मोरल द्वारा शिकायती पत्र की जाँच तहसीलदार राकेश कुमार से करायी गई थी। गत 31 दिसम्बर 2024 को तहसीलदार जलेसर द्वारा एसडीएम जलेसर को जाँच आख्या सौंपी गयी थी। जांच रिपोर्ट मे कहा गया है कि नगर पालिका परिषद जलेसर सीमान्तर्गत वार्ड संख्या-25 में स्थल डांक घर के पीछे की भूमि पर अवैध कब्जा कर फर्जी तरीके से 07 दिसम्बर 2024 को हुए बैनामा में प्रथम पक्ष विक्रेता अविनाश चन्द्र गुप्ता पुत्र हरी शंकर गुप्ता निवासी मौहल्ला बाज़ार कला कस्बा जलेसर जनपद एटा हाल निवासी एमआईजी-465 राधिका बिहार कलोनी कृष्णा नगर मधुरा तथा द्वतीय पक्ष क्रेता मुहम्मद जमील, तस्लीम, मुहम्मद नसीम, समीम, फारुख पुत्रगण मुहम्मद शकूर खां व जमीला वेगम पत्नी मुहम्मद जमील, मदीना पत्नी तस्लीम,नजराना पत्नी नसीम, मुनीसा पत्नी समीम, समस्त निवासीगण मोहल्ला अग्रयान कस्बा जलेसर जनपद एटा ने करा लिया है। जो गैरकानूनी है। तथा जबकि समस्त सम्पत्ति नगर पालिका के सम्पति रजिस्टर के क्रम संख्या 1288 व 1289 पर उफ्तादा सरकार के नाम से सम्पति अंकित है। जो कि सरकारी भूमि है। उक्त सम्बन्ध में गत 02 जनवरी 2025 को उपजिलाधिकारी द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में उपरोक्त प्रकरण में संलिप्त विक्रेता, क्रेता व गवाहों के विरुद्ध सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर खरीद फरोक्त करने के आरोप में सु-संगत धाराओं में मुक़द्दमा दर्ज कराया है। साथ ही तहरीर में पालिका की जमीन को वेदखली कराने को भी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जलेसर को लिखा गया है।

इन माफियाओं पर प्रशासन कब करेगा कार्रवाई ?

जलेसर, वहीं नगर के वर्तमान एवं पूर्व सभासद तथा भाजपा नेता सहित अन्य शिकायतकर्ताओं ने बताया कि राजस्व विभाग एवं पालिका की सांठगांठ से नगर पालिका के नियन्त्राधीन जलेसर अन्दर चुंगी  के गाटा संख्या 3091,3092,3902 एवं 4200 में अनेक दबंग भूमाफियाओं द्वारा इसी तरह फर्जी कागजात तैयार कराकर अवैध रूप से मकानों के निर्माण कराकर कब्जा कर लिया गया है। जिसमे अनेक अपात्रों द्वारा प्रधानमंत्री नगरीय आवास योजना अंतर्गत सरकारी आवास भी बनबा लिए गये हैं। जिसकी शिकायतें तहसील व जिला प्रशासन से भी की जा चुकी हैं। मगर प्रशासन द्वारा अभी तक दबंग माफियाओं के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही की गयी है।

Tags:    

Similar News