Etah News: ड्रग्स के सौदागर को सजा, नशीला पाउडर बेचने पर डेढ़ साल का कारावास

Etah News Today: 13 मार्च 2020 को कोतवाली नगर पुलिस ने विष्णु कुमार को आगरा चुंगी के पास गिरफ्तार किया था। तलाशी के दौरान उसके पास से 355 ग्राम डायजापाम नामक नशीला पाउडर बरामद किया गया।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2025-01-08 20:47 IST

Etah Kotwali Nagar Police Arrested Drugs Mafia | ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Etah News in Hindi: समाज को नशे की दलदल में धकेलने वाले अपराधियों पर अदालत का कड़ा रुख जारी है। बुधवार को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस अधिनियम महेंद्र पाल राणा की अदालत ने नशीले पदार्थों की बिक्री के मामले में एक सख्त फैसला सुनाया। विष्णु कुमार, निवासी वर्कशॉप के पीछे, आंबेडकर नगर, को डेढ़ साल के कठोर कारावास और 4000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई। अदालत ने कहा कि जुर्माना न भरने पर दोषी को अतिरिक्त दो महीने का कारावास भुगतना होगा।

ड्रग्स की चपेट में युवा वर्ग

13 मार्च 2020 को कोतवाली नगर पुलिस ने विष्णु कुमार को आगरा चुंगी के पास गिरफ्तार किया था। तलाशी के दौरान उसके पास से 355 ग्राम डायजापाम नामक नशीला पाउडर बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह पाउडर बेचकर अपनी आजीविका चलाता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। बरामद पाउडर को पुलिस ने जब्त कर आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया।

अदालत ने सुनाया कड़ा फैसला

मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने ठोस सबूत और गवाहों के आधार पर आरोपी को दोषी साबित किया। अदालत ने कहा कि नशीले पदार्थों की बिक्री न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह समाज के लिए घातक है। इस पर सख्त कदम उठाना आवश्यक है ताकि अन्य लोग भी इससे सबक लें।

नशे के खिलाफ सख्ती का संदेश

अदालत ने अपने फैसले में कहा कि नशीले पदार्थ युवाओं को बर्बादी की ओर ले जाते हैं। यह समाज में अपराध और हिंसा को बढ़ावा देते हैं। ऐसे मामलों में सख्त सजा देकर समाज को एक संदेश दिया जाना चाहिए।

जनता का सहयोग जरूरी

अदालत और प्रशासन के साथ समाज को भी नशे के खिलाफ कदम उठाने होंगे। नशीले पदार्थों की बिक्री और सेवन पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। यह घटना इस बात की याद दिलाती है कि समाज से नशे की जड़ें खत्म करना सभी की जिम्मेदारी है।

Tags:    

Similar News