Etah News: सिंथेटिक दूध और घी बनाने के गोदाम पर छापा, भारी मात्रा में जहरीले केमिकल बरामद

Etah News: थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नारायण नगर में फूड विभाग की टीम ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गोदाम पर छापा मारा।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2025-01-10 08:24 IST

Etah Kotwali police station area food department Raid on warehouse (Image from Social Media)

Etah News:जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नारायण नगर में फूड विभाग की टीम ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गोदाम पर छापा मारा। यह गोदाम नकली दूध और घी बनाने का केंद्र था। कार्रवाई के दौरान टीम ने भारी मात्रा में जहरीला केमिकल, इसमेकिल पाउडर, एसएमपी, रिफाइंड तेल और अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद की। गोदाम का संचालक बॉबी गुप्ता छापा पड़ने पर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, बॉबी गुप्ता कुख्यात सिंथेटिक माफिया अविनाश उर्फ बॉबी गुप्ता है, जिसकी डेयरी पर पूर्व में भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है।

फूड विभाग के सहायक आयुक्त चमन लाल ने बताया कि विभाग को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में नकली दूध और घी तैयार किया जा रहा है। इसकी पुष्टि के लिए विभागीय जासूस तैनात किए गए थे। सूचना पक्की होने पर टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा। गोदाम से नकली दूध और घी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले ग्लूकोज, केमिकल के ड्रम, और अन्य सामग्री बरामद हुई। गोदाम को सील कर दिया गया है। सहायक आयुक्त ने बताया कि बॉबी गुप्ता और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में तहरीर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार चौहान ने कहा कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फूड विभाग की टीम ने मौके से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त संदेश गया है।

Tags:    

Similar News