Etah News: पुलिस के लिए चुनौती बने अंतराज्ययीय गैंग से जुड़े बदमाश मुठभेड़ में दो घायल, दो सगे भाई गिरफ्तार
Etah News: अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने बताया की थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि अशोक विहार कालोनी के पास खाली पड़ी वन विभाग की जमीन के पास शातिर बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।;
Etah News: एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस और अंतराज्ययीय गैंग से जुड़े बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, साथ ही को गिरप्तार कर लिया गाय है। पुलिस घायल बदमाशों के पास से लाखों की नकदी बरामद की है। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
उक्त घटना कोतवाली नगर क्षेत्र में घटी जिसमें बीती रात्रि मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए तथा दो अन्य बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस ने शातिर लुटेरों के कब्जे से 4 चार अवैध असलाह कारतूस, 2 मोटर साइकिल तथा जनपद में विभिन्न स्थानों से चोरी की 5 घटनाओं मैं चोरी के 4,55,400 रूपये नगद बरामद किए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने बताया की 16 दिसंबर को थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि अशोक विहार कालोनी के पास खाली पड़ी वन विभाग की जमीन के पास समय करीब 10:45 बजे दो बिना नंबर की मोटरसाइकिलों पर सवार 4 शातिर बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस के पहुंचते ही इन लोगों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। जवाबी फायरिंग हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधी नौशाद पुत्र शकील निवासी फतेहपुर खेड़ी थाना फुगाड़ा जिला मुजफ्फरनगर तथा.जुल्फकार उर्फ पप्पन पुत्र अहमद निवासी चंदन हेड़ी थाना छपरौली जिला बागपत पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो सगे भाई नौशाद तथा इरशाद पुत्रगढ़ वाहिद निवासी बागपत को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गोली लगने से घायल नौशाद शातिर अंर्तराज्यीय गैंग का सदस्य है जिस पर हत्या का प्रयास तथा लूट ,चोरी सहित गंभीर धाराओं के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वही शातिर जुल्फिकार पर भी तीन मुकदमा दर्ज है। पुलिस द्वारा शेष दो पकड़े गए बदमाशों की भी हिस्ट्री तलाशी जा रही है।