Etah News: बारिश में भी प्यासे लोग, बिजली विभाग की लापरवाही, जानिए पूरा मामला
Etah News: बरसात थम जाने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई सुचारु न करने को लेकर नगरवासियों में विद्युत विभाग के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। बीती देर रात प्रारंभ हुई तेज बारिश ने गली-मोहल्ले, खाली मैदानों व सड़कों सहित घरों में भी पानी भर दिया।
;Etah News: जनपद में बीते 12 घंटे से अधिक हुई बारिश से जनपद की विद्युत व्यवस्था धराशाई हो गई है। शहर में जगह-जगह जलभराव से जनजीवन असामान्य हो गया है। जलभराव के चलते बाजार बंद हैं, होटल आदि की व्यवस्था भी खराब है। शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई व्यवस्था ध्वस्त है, जिसकी वजह से लोग पीने योग्य पानी के लिए तरस रहे हैं।
स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा
बरसात थम जाने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई सुचारु न करने को लेकर नगरवासियों में विद्युत विभाग के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। बीती देर रात प्रारंभ हुई तेज बारिश ने गली-मोहल्ले, खाली मैदानों व सड़कों सहित घरों में भी पानी भर दिया। बरसात का पानी बढ़ते देख शहरवासियों की धड़कन भी बढ़ने लगी। लोग नगरपालिका को समय से नालों की सफाई न कराने को लेकर कोस रहे हैं।
जगह-जगह हुआ जलभराव
बारिश के बाद मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज, तहसील, कलेक्ट्रेट, कचहरी, रेलवे मार्ग, मेहता पार्क मार्ग तक पानी भरा रहा। यही नहीं, नगर पालिका अध्यक्ष के आवास वाला कैलाशगंज मार्ग भी इस बरसात से जलमग्न हो गया। लोगों के घरों में पानी घुसने लगा। हालात बेकाबू होते देख लोगों की घबराहट बढ़ गई।
Also Read
निर्माण कार्यों से नाले हुए जाम
शहर के मोहल्ला डाक बगलिया निवासी प्रभात कुमार ने कहा कि मोहल्ले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के चलते मोहल्ले के बाहर निकलने वाला पानी की व्यवस्था ध्वस्त कर दी गई। नाले मेडिकल कॉलेज वालों ने चोक कर दिए हैं। नगरपालिका द्वारा सफाई नहीं कराई जा रही है, जिस कारण पूरा मोहल्ला तथा हॉस्पिटल सभी जलमग्न हो गए हैं। जीटी रोड निवासी राकेश कुमार ने बताया बरसात होने से सभी मार्गों पर पानी ही अपनी नजर आ रहा था। लोगों के प्रतिष्ठानों, दुकानों में भी पानी घुस गया है और लोग काफी परेशान हैं। मोहल्ला अरूणा नगर निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख रजनीकांत शर्मा ने बताया कि बरसात से पहले नगरपालिका द्वारा शहर के नालों की सफाई करना अति आवश्यक था, जो अभी तक नहीं कराई गई है। जिस कारण आज लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।