Etah News: बच्चे में संदिग्ध पोलियो का मामला, जांच के लिए डब्ल्यूएचओ की टीम सक्रिय

Etah News; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में गुरुवार को एक बच्चे में पोलियो के संभावित लक्षण पाए जाने का मामला सामने आया है। जैसे ही मामला प्रकाश में आया, चिकित्सकों ने तत्काल बच्चे के लक्षणों की जांच शुरू कर दी।

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-12-26 21:16 IST

Etah News ( Pic- Newstrack)

Etah News: एटा जिले के जैथरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में गुरुवार को एक बच्चे में पोलियो के संभावित लक्षण पाए जाने का मामला सामने आया है। जैसे ही मामला प्रकाश में आया, चिकित्सकों ने तत्काल बच्चे के लक्षणों की जांच शुरू कर दी।बताया गया कि बच्चा जैथरा क्षेत्र के गड़िया उग्रसेन गांव का निवासी है और पहले उसका इलाज फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। बच्चे को बाद में जैथरा सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति की जांच की।

सीएचसी प्रभारी डॉ. राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि प्रथम दृष्टि में बच्चा टॉन्सिल और सर्दी की समस्या से प्रभावित लग रहा है। हालांकि, पोलियो के लक्षणों की संभावना को देखते हुए मामले को गंभीरता से लिया गया है।डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि बच्चे का जन्म फरवरी 2018 में इसी सीएचसी में हुआ था और उसे सभी आवश्यक वैक्सीन लगाई गई थीं।

इसके बावजूद लक्षण दिखाई देने पर अब विस्तृत जांच के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को सूचित किया गया है। डब्ल्यूएचओ की टीम जल्द ही बच्चे की विस्तृत जांच करेगी।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि अगर पोलियो के लक्षणों की पुष्टि होती है तो यह एक गंभीर स्थिति होगी, क्योंकि भारत को 2014 में पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है। यह मामला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पोलियो जैसी बीमारी का पूर्ण उन्मूलन हो चुका माना जाता है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैथरा में अब प्रसूताओं के लिए 20 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है। केंद्र पर प्रसव से संबंधित सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

Tags:    

Similar News