50 हजार का इनामी बदमाश ढेर: पुलिस का हुआ सम्मान, लगे जिंदाबाद के नारे
इस मौके पर एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे एवं बऊआ को लेकर एसपी सिटी रामयश सिंह ने कहा गलत काम करने वालों को सजा मिलती है।;
इटावा: विकास दुबे के गुर्गे व 50 हजार के इनामी प्रवीण उर्फ बउआ दुबे को इटावा पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मार गिराए जाने को लेकर शहरवासियों एवं व्यापारियों ने थाना सिविल लाइन्स पुलिस, थाना कोतवाली, एसओजी टीम का हार माला पहनाकर जोरदार स्वागत सम्मान किया। वहीं शहर वासियों ने खुले दिल से इटावा पुलिस ज़िंदाबाद के नारे लगाए।
गलत काम करने वालों को मिलती है सजा
सम्मानित होने वाले लोगों में एस पी सिटी रामयश सिंह, सी ओ सिटी वैभव पांडेय, एस ओ सिविल लाइन जितेंद्र प्रताप सिंह, एस ओ जी प्रभारी सतेंद्र यादव एवं उनकी पूरी टीम शामिल थी।
ये भी पढ़ें- इस जिले में कोरोना से हाहाकार! तीन संक्रमित महिलाओं की मौत, इतने आए नए मरीज
इस मौके पर एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे एवं बऊआ को लेकर एसपी सिटी रामयश सिंह ने कहा गलत काम करने वालों को सजा मिलती है। अच्छा काम करने वालों को पुरुस्कार मिलता है। और (विकास) उसको को किये का दण्ड मिल गया।
बकेवर में भी हुआ पुलिस का स्वागत
वहीं बकेवर में भी बकेवर की जनता ने बकेवर थाना प्रभारी रमेश सिंह का फूल माला पहना कर स्वागत किया। बताते चलें कल बकेवर थाने के अन्तर्गत हाईवे पर बऊआ दुबे एवं उसके साथियों के द्वारा झारखंड से दिल्ली जा रही स्विफ्ट गाड़ी को असलहों के बल पर लूट लिया गया था।
ये भी पढ़ें- जुर्म स्वीकारा और जुर्माना देकर रिहा हो गए तब्लीगी जमात से जुड़े बांग्लादेशी
जिसके बाद बकेवर पुलिस ने तत्परता दिखातें हुए घटना को अधिकारियों को अवगत कराते हुए अपराधियो एवं लूटी हुई गाड़ी को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।
रिपोर्ट- उवैश चौधरी