Etawah News: पूर्व राज्यसभा सांसद के निजी सलाहकार के घर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
Etawah News: पूर्व राज्यसभा सांसद रविंद्र किशोर सिन्हा के निजी सलाहकार के घर में कुछ समय पहले हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया और इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Etawah News: यूपी के इटावा में पूर्व राज्यसभा सांसद रविंद्र किशोर सिन्हा के निजी सलाहकार के घर में कुछ समय पहले हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया और इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया। वहीं क्षेत्र अधिकारी अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चोरी की घटना का खुलासा किया और पकड़े गए चोरों के बारे में जानकारी दी।
सीओ सिटी ने चोरी की घटना का किया खुलासा
इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में सीओ सिटी अमित कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे उन्होंने बताया कि 16 जनवरी 2023 को पूर्व राज्यसभा सांसद रविंद्र किशोर सिन्हा के निजी सलाहकार राहुल कुदेशिया के घर में चोरों ने सूने पड़े मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस चोरी की घटना के मामले में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी जिसके बाद चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए और चोरों की गिरफ्तारी करने के लिए टीम को गठित कर दिया गया था।
पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
वहीं शनिवार को सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर कोकपुरा पुल पर खड़े हुए हैं जिसके बाद फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर घेराबंदी करते हुए तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने चोरो से गंभीरता से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी का सामान खरीदने वाले शख्स का नाम बता दिया। कुल मिलाकर पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया जिनमें से दो लोग नाबालिक बताए गए। इस मामले में हमारी पुलिस टीम ने चोरी किया हुआ सामान बरामद कर लिया है। वही आगे की कार्रवाई की जा रही।