Etawah News: छात्राओं से छेड़छाड़ मजनुओं को पड़ा भारी, राहगीरों ने कर दी जमकर धुनाई

Etawah News: मनचले मजनुओं को पड़कर जमकर पीटा और कोतवाली फोन कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

Report :  Sandeep Mishra
Update: 2022-07-28 06:58 GMT

छात्राओं से छेड़छाड़ मजनुओं को पड़ा भारी (photo: social media )

Etawah News: भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत भरथना बकेबर मार्ग स्थित ग्राम मोढ़ी में बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे राहगीर और कुछ ग्रामीणों ने बाइक सबार दोनों मनचले मजनुओं को पड़कर कर जमकर पीटा और कोतवाली फोन कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

घटना के सम्बन्ध में प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम मोढ़ी और ग्राम रामपुरा व ग्राम लालपुरा मौजा कुतुबपुर की तीन नावालिग छात्राएं मोढ़ी स्थित जन सहयोगी इंटर कालेज में कक्षा 9 की छात्राएं है। बुधवार को रोज की तरह तीनों छात्राएं कालेज की छुट्टी होने पर दोपहर करीब 1 बजे भरथना-बकेबर मार्ग से अपने घर जा रहीं थीं। इसी बीच ग्राम कुँअरा के बाइक सबार दो मनचले तीनों छात्राओं का पीछा करते हुए ग्राम मोढ़ी तक चले आये और रास्ते भर बाइक सबार दोनों मनचले मजनू छात्राओं से छीटाकशी अश्लिता और छेड़छाड़ करते रहे।

मजनुओं को दौड़ा दौड़ा कर पीटा 

जैसे ही छात्राएं ग्राम मोढ़ी स्थित पीडीएस पब्लिक स्कूल के निकट पहुँची इसी बीच छात्राओं ने राह चलते व ग्रामीणों को घटना से स्वागत करा दिया। जिसपर राहगीरों व ग्रामीणों ने मनचले दोनों मजनुओं को पहले पकड़ लिया, फिर दौड़ा दौड़ा कर पीटा बाद में कोतवाली फोन कर बाइक सबार दोनो मनचले मजनुओं को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।sandeep

Tags:    

Similar News