Etawah News: कावड़ियों के ऊपर पुलिस ने की पुष्पवर्षा
Etawah News: इटावा जिले में कावड़ियों को किसी भी तरीके की कोई भी परेशानी ना हो सके जिसको लेकर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पूरे इंतजाम कर लिए है।
Etawah News: यूपी के इटावा में श्रद्धालुओं/ कावड़ियों की सुरक्षा के लिए एसएसपी संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद के तमाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगह-जगह पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों का कड़ा पहरा देखने को मिल रहा है। वही सड़कों से गुजर रहे कावड़ियों का पुलिस ने पुष्पवर्षा करते हुए जोरदार स्वागत किया।
कावड़ियों को लेकर जगह-जगह पर दिखा पुलिस का कड़ा पहरा
इटावा जिले में कावड़ियों को किसी भी तरीके की कोई भी परेशानी ना हो सके जिसको लेकर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पूरे इंतजाम कर लिए है। जिन रास्तो से कांवरियों का गुजरना होता है उन रास्तों पर भारी संख्या में पुलिस बल का पहरा लगा दिया गया है। जिससे कावड़ियों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो सके और कावड़िए अपनी यात्रा पूरी कर सके।
वही चकरनगर इलाके मे पुलिस ने अनोखे अंदाज में कावड़ियों का स्वागत किया यहां पर मुख्य मार्ग से गुजर रहे कावड़ियों के ऊपर पुलिस प्रशासन ने फूलों की बारिश की। और बम बम भोले के नारे लगाए कावड़ियों को आश्वासन भी दिया गया कि आपको किसी भी तरीके की कोई भी परेशानी नहीं होगी क्योंकि आप की सुरक्षा के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है।
कांवड़ियों ने पुलिस टीम का किया धन्यवाद
अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस का पहरा देख कावड़ी काफी खुश होते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा हमारी सुरक्षा के लिए बंदोबस्त किया गया है पुलिस के इस सराहनीय कार्य की तारीफ करते हैं और पुलिस को इसके लिए धन्यवाद भी करते हैं।
कावड़ यात्रा के दौरान चूक होने पर होगी कार्रवाई: एसएसपी
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस टीम को सख्त आदेश दिए हैं कि कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो सके। अगर किसी भी तरीके की उनको परेशानी होती है या कोई लापरवाही बरती जाती है तो कार्रवाई भी जरूर की जाएगी।