Etawah News: भतीजे से प्रेम प्रसंग में पत्नी ने पति को मरवाने के लिए शूटर को दी थी सुपारी, पुलिस ने किया खुलासा
Etawah News: एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस को आयोजित किया जिसमें उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर 2022 को सुबह सिविल लाइन अंडरपास में मुकुट नाम के एक व्यक्ति को बाइक सवार हमलावरों ने दो गोली मारी थी
Etawah News: यूपी के इटावा में सिविल लाइन पुलिस ने 30 दिसंबर 2022 को एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गोली लगने वाले व्यक्ति की पत्नी, भतीजा और एक शूटर आरोपी पाया गया। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने का एसएसपी ने आदेश भी दिया।
भतीजे के प्यार में पत्नी ने शूटर को दी थी 1 लाख की सुपारी
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस को आयोजित किया जिसमें उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर 2022 को सुबह सिविल लाइन अंडरपास में मुकुट नाम के एक व्यक्ति को बाइक सवार हमलावरों ने दो गोली मारी थी जिसके बाद मुकुट को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उसका इलाज किया जा रहा था, वहीं इस घटना का खुलासा करने के लिए टीम को गठित कर दिया गया था। जिससे घटना का खुलासा जल्द हो सके। वहीं सिविल लाइन पुलिस और सर्वलांस टीम ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद घटना का खुलासा किया। इस घटना में पता चला कि भतीजा चाची और चाची भतीजे से प्यार करते थे और इसमें महिला का पति रोड़ा बन रहा था। जिस को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने साजिश रची और फ़िरोज़ाबाद के शूटर को 1 लाख रूपये की सुपारी दी। महिला और उसके भतीजे ने शूटर को एडवांस में 30 हजार रूपये भी दिए थे।
आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया। इस घटना में मुकुट की पत्नी, भतीजा और एक शूटर आरोपी पाया गया जबकि एक शूटर अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस को लगा दिया गया और जल्द ही फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी देंगे 15000 का इनाम
एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया को बताया कि हमारी पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गोलीकांड की घटना का खुलासा किया है। और आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है। इसको लेकर पुलिस टीम को ₹15000 का इनाम भी हमारी ओर से दिया जाएगा।