Etawah News: अमोनिया गैस का कोल्ड स्टोरेज में हुआ रिसाव, एक कर्मचारी हुआ बेहोश
Etawah News: सोमवार को कुछ मजदूर कोल्ड स्टोरेज में काम कर रहे थे, तभी अचानक से अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। लोग तुरंत कोल्ड स्टोरेज से बाहर निकल भागे।;
अमोनिया गैस का कोल्ड स्टोरेज में हुआ रिसाव (photo: social media )
Etawah News: ए.के. कोल्ड स्टोरेज में अचानक से अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। जिसके बाद स्टोर में मौजूद लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी दमकल की टीम को दी गई।
अमोनिया गैस रिसाव की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम
इटावा के एक कोल्ड स्टोरेज में अचानक से अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। इस घटना के बारे में तुरंत दमकल की टीम को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम काफी मेहनत करते दिखाई दी। बताते चले कि मामला फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दतावली इलाके में बने ए.के. कोल्ड स्टोरेज की है। यहां सोमवार को कुछ मजदूर कोल्ड स्टोरेज में काम कर रहे थे, तभी अचानक से अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। लोग तुरंत कोल्ड स्टोरेज से बाहर निकल भागे। अमोनिया गैस के रिसाव को लेकर तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दो फायर सर्विस यूनिट तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई।
अमोनिया गैस के रिसाव पर पाया गया काबू
अमोनिया गैस कम से कम मात्रा में बाहर निकल सके जिसको लेकर पानी की बौछार की गई। फिर दमकल कर्मचारियों ने ब्रीडिंग ऐप्रटस्ट मास्क को पहनकर हिसाब वाली जगह की पहचान की। मौके पर मैकेनिक और इंजीनियर की टीम पहुंची जहां पर लीकेज वाल्व की लाइन को बंद करने का काम किया गया। जिसके बाद एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया।
एक कर्मचारी हुआ बेहोश
अमोनिया गैस के रिसाव के दौरान एक कर्मचारी बेहोश हो गया। जब दमकल की टीम अंदर पहुंची तो कर्मचारी को तुरंत बाहर निकाला गया और उसे सीपीआर देकर उसकी जान बचाई गई। इस मामले में मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष चौधरी ने बताया कि हमारे दो यूनिट टीम ने अमोनिया गैस की रिसाव पर कंट्रोल करने के लिए अपनी जान गांव पर लगा दी और उसके बाद अमोनिया गैस के रिसाव को बंद किया। अब स्थिति पूरी तरीके से कंट्रोल में है।