Etawah News: बंद ट्रेने शुरू करने की संसद में सांसद जितेंद्र दोहरे ने की मांग
Etawah News: इटावा लोकसभा से समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दोहरे ने संसद बजट सत्र में एक बार फिर से बंद ट्रेनो के ठहराव को लेकर आवाज उठाई है।;
etawah news
Etawah News: समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दोहरे ने अपने लोकसभा क्षेत्र में बंद की गई ट्रेनों को फिर से चालू करने की संसद में फिर से चालू करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जो ट्रेने कोरोना काल से पहले चलती थी उनका फिर से ठहराव किया जाए।
ट्रेनो का फिर से किया जाए ठहराव
इटावा लोकसभा से समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दोहरे ने संसद बजट सत्र में एक बार फिर से बंद ट्रेनो के ठहराव को लेकर आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से अभी तक जो ट्रेने किए गई थी उनको अभी तक चालू नहीं किया गया। जिसमें औरैया जिले से दिबियापुर रेलवे स्टेशन आता है, अछल्दा रेलवे स्टेशन, भरथना, इटावा, ट्रेने जो कोरोना काल से रुकी हुई थी उनका अभी तक ठहराव नहीं किया गया। भरथना रेलवे स्टेशन पर संगम एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अभी तक नहीं किया गया जिससे हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इटावा जंक्शन को लेकर कहा कि व्यापारी इटावा, मुरैना, दिल्ली के लिए जाते हैं। लेकिन यहां जो ट्रेने पहले रुकती थी उनका फिर से ठहराव नहीं किया गया है। में मांग करता हूं कि वहां पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया जाए।
औरैया को रेलवे से जोड़ा जाए
औरैया को लेकर सांसद ने कहा कि यह क्षेत्र मेरी लोकसभा में आता है। जिसको अभी तक रेलवे से नहीं जोड़ा गया। अगर औरैया को रेलवे से जोड़ दिया जाता है तो यहां के लोगों को जालौन, ग्वालियर जाने में काफी आसानी होगी।
अंडरपास का उठाया मुद्दा
इटावा-मैनपुरी अंडरपास का सांसद ने संसद में मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बारिश की मौसम में जब ज्यादा बारिश होती है तो अंडरपास में पानी भर जाता है। जिसकी वजह से अंडरपास से गुजरने वाले वाहन उसमें फंस जाते हैं कभी-कभी तो स्कूली बस भी उसमें फंस जाती है जिससे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अन्य जिलों से आने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आवागमन पूरी तरीके से बंद हो जाता है। इसके लिए कोई उचित व्यवस्था की जाए जिससे आने-जाने वाले नागरिकों को समस्या से निजात मिल सके।
ज्यादातर अंडरपास पानी में डूबे रहते हैं
सांसद जितेंद्र दोहरे ने कहा रेलवे के द्वारा जितने भी अंडरपास बनाए गए हैं सभी पानी में तब्दील बने रहते हैं। जब भी बारिश होती है तो रेलवे के सभी अंडरपास पानी में डूब जाते हैं। ऐसे अंडर पास बनने से कोई फायदा नहीं है जो बारिश में पानी में तब्दील रहते हैं। मैं मांग करता हूं कि ऐसे ओवर ब्रिज बनाए जाएं जिससे लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो। ऐसा केवल इटावा लोकसभा क्षेत्र में नहीं बल्कि पूरे देश में देखने को मिलता है जहां भी अंडरपास बनाए जाते हैं वहां अक्सर पानी भर जाता है ऐसा इंतजाम किया जाए कि वहां पानी न भर सके।
घसारा को बनाया जाए रेलवे स्टेशन
सपा सांसद ने हमारे लोकसभा क्षेत्र में घसारा आता है जो जहां पर लोकल ट्रेने रूकती है। लेकिन अभी तक घसारा को रेलवे स्टेशन का दर्जा नहीं दिया जा सका है। मैं मांग करता हूं कि घसारा को रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया जाए।