Etawah News: सड़क पर दौड़ती बाइक ट्रक में पीछे से घुसी, गुस्साई भीड़ ने पत्रकार पर किया हमला, जमकर की पत्थरबाजी

Etawah News: इटावा में इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला दलप के पास एक बाइक ट्रक में पीछे से घुस गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद गुसाईं भीड़ ने हाइवे पर जमकर हंगामा काटा।;

Update:2025-03-16 11:03 IST

सड़क पर दौड़ती बाइक ट्रक में पीछे से घुसी   (photo: social media )

Etawah News: इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 पर एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साई भीड़ मौके पर पहुंची। जहां जमकर ट्रक में तोड़फोड़ की तो वहीं पत्रकार को भी हमले का निशाना बना लिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां मामले को शांत कराया गया।

बाइक ट्रक में पीछे से घुसी दो की मौत

इटावा में इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला दलप के पास एक बाइक ट्रक में पीछे से घुस गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद गुसाईं भीड़ ने हाइवे पर जमकर हंगामा काटा। मामले को लेकर बताया गया कि ग्राम परशुपुरा में रहने वाले 35 साल के लालू, 8 साल की सार्थक के साथ में बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक नगला दलप के पास में पहुंची जिसके बाद उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक में पीछे से बाइक घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों के शव पूरी तरीके से ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गए।

गुस्साई भीड़ ने ट्रक में की जमकर तोड़फोड़

नेशनल हाईवे 2 पर घटना के बाद भारी संख्या में भीड़ पहुंच गई। जहां पर भीड़ ने हाईवे को बंद करते हुए जमकर हंगामा किया। सड़क पर खड़े ट्रक में जमकर तोड़फोड़ की और आग लगाने की कोशिश की। वही जमकर पत्थर बाजी भी की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां भीड़ को समझाने की कोशिश की गई और जाम को खुलवाने का काम किया गया।

कवरेज कर रहे पत्रकार पर भीड़ ने किया हमला

सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत की जानकारी मिलने के बाद इकदिल क्षेत्र में एक के न्यूज़पेपर में काम करने वाले पत्रकार संजीव कुमार घटनास्थल पर खबर को कवरेज करने के लिए पहुंचे, जहां बेकाबू भीड़ ने पत्रकार के ऊपर हमला कर दिया। संजीव ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। वहीं घटना में घायल हुए पत्रकार संजीव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके साथ मारपीट एक न्यूज़ चैनल में काम करने वाले पत्रकार आशुतोष वाजपेई के इशारे पर की गई। जिन लोगों की दुर्घटना में मौत हुई है वह आशुतोष वाजपेई के गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल में पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही और जांच पड़ताल कर रही। 

Tags:    

Similar News