Etawah News: नहर में तैरता मिला होटल संचालक का शव, होली के दिन से था लापता
Etawah News: लखना इलाके से गुजरी नहर में शनिवार को होटल संचालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।;
नहर में तैरता मिला होटल संचालक का शव, होली के दिन से था लापता (Photo- Social Media)
Etawah News: इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखना इलाके से गुजरी नहर के पास से कुछ लोग शनिवार को गुजर रहे थे तभी उन्होंने एक व्यक्ति के शव को नहर में पड़ा हुआ देखा। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने पूरे मामले के बारे में पुलिस को जानकारी दी।
होली वाले दिन से लापता था युवक
पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकाला, शख्स की शिनाख्त की तो पता चला मृतक का नाम बिट्टू यादव है जिसकी उम्र 35 साल है जो की कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरंगाबाद चौकी के पास के रहने वाले थे। उनका रेलवे स्टेशन के पास में भोजनालय होटल है। इस मामले में मृतक के भाई संजय का कहना है कि मेरा भाई होली के दिन से लापता था। बिट्टू यादव शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे बाइक से निकले हुए थे लेकिन देर शाम तक वह अपने घर पर वापस नहीं पहुंचे।
हम लोगों ने ढूंढने की कोशिश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल फिर उसके बाद पुलिस को बिट्टू यादव के लापता होने की जानकारी दी। जब तक पुलिस बिट्टू यादव को ढूंढ पाती तब तक उसका नहर से शव पुलिस को बरामद हुआ। तो वही परिवार के लोगों का कहना है यादव की किसी से भी जाती दुश्मनी नहीं थी।
लेकिन मुझे लगता है कि उनकी हत्या की गई है। वहीं पुलिस ने मृतक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी।