Etawah News: सफारी पार्क में शेरों की संख्या पहुंची 18, नीरजा ने तीन शावको को दिया जन्म
Etawah News: सफारी पार्क में नीरज नाम की शेरनी ने स्टाफ के लोगों को होली का तोहफा देने का काम किया है। यहां शेरनी ने एक साथ तीन शावको को जन्म दिया। जिसके बाद सफारी प्रशासन में खुशी की लहर छा गई।;
Etawah News: सफारी पार्क में नीरज नाम की शेरनी ने स्टाफ के लोगों को होली का तोहफा देने का काम किया है। यहां शेरनी ने एक साथ तीन शावको को जन्म दिया। जिसके बाद सफारी प्रशासन में खुशी की लहर छा गई।
फिर से लॉयन सफारी में छाई खुशियां
इटावा में बनी लाइन सफारी में नीरजा नाम की शेरनी ने तीन शावको को जन्म देने का काम किया। बताते चलें कि शेरनी नीरजा की मीटिंग गुजरात से आये नर शेर कान्हा से 29 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर के बीच में चली। जिसके बाद एक अनुमान लगाया गया की प्रसव की तिथि होली के आसपास हो सकती है। जिसको लेकर लाइन सफारी पार्क प्रशासन अलर्ट हो गया। जिसके चलते आज शेरनी नीरजा ने दिनांक 16 मार्च को अपराह्न में तीन शावकों को जन्म दिया है। प्रथम शावक 02.15 बजे, दूसरा शावक 02.55 बजे तथा तीसरा शावक 03.18 बजे पर हुआ। शेरनी नीरजा व तीन नवजात शावक स्वस्थ है। शेरनी नीरजा द्वारा शावकों का पूर्ण रूप से देखभाल किया जा रहा है।
शेरों की संख्या पहुंची 18
सफारी पार्क की शेरनी नीरजा की मां जेसिका ने वर्ष 2016 में दो नर शावक सिम्बा व सुल्तान, वर्ष 2017 में नर शावक बाहुबली, वर्ष 2019 में दो मादा व एक नर शावक रूपा, सोना और भारत तथा वर्ष 2020 में दो मादा शावक गार्गी व नीरजा को जन्म दिया है। इसके अतिरिक्त सफारी पार्क की दिवंगत शेरनी जेनिफर जो 25 सितम्बर 2020 को गुजरात से लायी गयी थी तथा जिसकी मां जैसिका है, ने वर्ष 2020 में नर शावक केसरी तथा अगस्त-22 में एक नर शावक विष्वा को जन्म दिया। यहां पर पैदा हुई बब्बर शेरनी रूपा द्वारा भी सितम्बर 2023 में एक नर शावक को जन्म दिया जा चुका है। इस प्रकार सफारी पार्क में तीनों नवजात शावकों के अतिरिक्त अब तक कुल 13 शावकों ने जन्म लिया है। 3 शावको के जन्म लेने के बाद कुल शेरो की संख्या की बात की जाए तो 18 पहुंच गई है।
सीसीटीवी से शावकों पर रखी जा रही नजर
शेरनी नीरजा और उसके तीनों शावको की विशेष देखभाल पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शेरनी नीरजा एवं नवजात शावकों के स्वास्थ्य एवं व्यवहार पर सफारी पार्क के सलाहकार गुजरात के डा0 सी0एन0 भुवा, सफारी पार्क के पशु चिकित्सक डा0 रोबिन सिंह यादव एवं डा0 शैलेन्द्र सिंह द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।