Etawah News: पुलिस मुठभेड़ में छिनेती और चोरी करने वाले एक अभियुक्त को लगी गोली, एक फरार
Etawah News: इटावा पुलिस की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक अभियुक्त घायल हो गया। जबकि दूसरा अभियुक्त भागने में सफल रहा।;
पुलिस मुठभेड़ में छिनेती और चोरी करने वाले एक अभियुक्त को लगी गोली (Photo- Social Media)
Etawah News: इटावा में अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर पुलिस लगातार कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ सैफई इलाके में देखने को मिला है जहां पर पुलिस और अभियुक्तों के बीच में मुठभेड़ हो गई जिसने एक बदमाश की गोली लगने से वह घायल हो गया।
बताते चलें कि थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत सहसारपुर पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान नगला बरी की ओर से 01 मोटर साइकिल आती दिखायी दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा जरिये दूरभाष द्वितीय मोबाइल को नगला बरी की ओर से आने को कहा गया ।
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता
मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा स्वयं को दोनों ओर से पुलिस टीमों से घिरता देख मोटर साइकिल को नगला चैन सुख की ओर मोड़ दिया जिससे मोटर साइकिल असंतुलित होकर गिर गयी और उनके द्वारा पुलिस टीम पर 02 फायर किये गये जिसकी 01 गोली सरकारी गाड़ी के बांये टायर में लगी जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो 01 गोली अभियुक्त डिम्पल के बांये पैर में लगी। जिसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन दूसरा अभियुक्त भागने में सफल रहा।
पकड़े गए अभियुक्त ने कबूला जुर्म
पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो अभियुक्त डिम्पल यादव पुत्र धर्मेन्द्र कुमार के कब्जे से 01 तमन्चा, 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मोटर साइकिल पल्सर काले रंग की बिना नम्बर प्लेट, 01 मोबाइल ओप्पो कम्पनी एवं 19,700/- रूपये नकद बरामद किये गये। वही इस कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा का कहना है कि जनपद में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाया जा रहा है आगे भी हमारी पुलिस इसी तरीके की कार्रवाई करती रहेगी।