Etawah News: पुराने दोस्त से मिले शिवपाल यादव, दुकान में बैठकर खाई पकौड़ी
Etawah News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव शिवपाल शोक संवेदना के कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पर उनकी मुलाकात उनके पुराने दोस्त से हो गई। यहां पर शिवपाल ने अपने पुराने दोस्त की दुकान में बैठकर पकौड़ी खाई।;
Shivpal Yadav meet his old friend and ate pakodas (Photo: Social Media)
Etawah News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव शिवपाल शोक संवेदना के कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पर उनकी मुलाकात उनके पुराने दोस्त से हो गई। यहां पर शिवपाल ने अपने पुराने दोस्त की दुकान में बैठकर पकौड़ी खाई।
शोक संवेदना देने पहुंचे थे शिवपाल यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा से सुर्खियों में बने रहते हैं वह लगातार लोगों के बीच पहुंचकर उनसे मुलाकात करते हैं और उनका हाल-चाल जानते है। अब उनके चाचा शिवपाल यादव भी सुर्खियों में आते हुए दिखाई दे रहे हैं। इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का दिल को छू लेने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने दोस्त के कहने पर गाड़ी को रुकवा कर उसकी दुकान में पकौड़ी खाते हैं। बताते चलें कि मामला जसवंत नगर क्षेत्र के भरतिया कोठी का है। यहां शिवपाल यादव एक शोक संवेदना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे जहां पर उन्होंने परिवार के लोगों को शोक संवेदना व्यक्त की थी। इसी दरमियान जब उनकी गाड़ी आगे बढ़ने लगी तो उनके एक पुराने दोस्त पहलवान यादव अपने ने शिवपाल यादव को इशारा किया और उनको रोकने के लिए कहा। शिवपाल यादव अपने-अपने दोस्त को पहचान और ड्राइवर से गाड़ी को रोकने के लिए कहा।
दोस्त के यहां शिवपाल यादव अपने खाई पकौड़ी
पहलवान यादव की एक छोटी सी दुकान है जिससे वह अपना गुजारा चलाया करते हैं। शिवपाल यादव पहलवान यादव की दुकान पर रुके वहाँ मौजूद तखत पर बैठे, फिर उनके लिए गरमा गरम पकौड़ी का इंतजाम किया जाता है और शिवपाल यादव उन पकौड़ी का स्वाद सकते हैं। कुछ देर बाद शिवपाल अपने दोस्त का हाल-चाल लेते हैं और उसके बाद वापस चले जाते हैं। बताया गया कि शिवपाल यादव तकरीबन 20 मिनट तक वहां पर बैठे रहे। वहीं पहलवान यादव के बारे में पता चला कि वह लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं और पुराने शिवपाल यादव के दोस्त है।