Etawah News : गाय-बैल के साथ सड़कों पर सरकार के खिलाफ उतरे किसान, किया प्रदर्शन

Etawah News: भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष संदीप चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्र सरकार ने 2020 में किसानों को आश्वासन दिया था कि जो भी उनकी मांगे हैं उनका पूरा किया जाएगा। सरकार फिर से सत्ता में वापस आई लेकिन किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं किया है।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-07 20:24 IST

गाय-बैल के साथ सड़कों पर सरकार के खिलाफ उतरे किसान, किया प्रदर्शन (Social media)

Etawah News: इटावा के भरथना में भारतीय किसान यूनियन के लोग मोटरसाइकिल और बेल के साथ सड़कों पर उतर आए। जहां पर उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया।

भारतीय किसान यूनियन ने निकाली किसान जागरूकता जनयात्रा

इटावा में के भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के आवाहन पर भरथना इलाके में किसान जागरूकता जनयात्रा निकाली गई। इस यात्रा में कई किसान शामिल हुए जिसमें कुछ किसान तो खेतों में जुताई करने वाले बैलों के साथ पहुंच गए। यहां पर उन्होंने एसडीएम भर्थना सुशांत श्रीवास्तव के माध्यम से केंद्र सरकार के पास एक ज्ञापन पत्र को भेजने का काम किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार ने जो वादे किए थे उनको पूरा करें।

किसानों पर सरकार नहीं दे रही ध्यान

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष संदीप चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्र सरकार ने 2020 में किसानों को आश्वासन दिया था कि जो भी उनकी मांगे हैं उनका पूरा किया जाएगा। सरकार फिर से सत्ता में वापस आई लेकिन किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं किया है। इस वक्त किसान काफी परेशानियों से गुजर रहा हैं। किसानों की फसलों को आवारा पशु बर्बाद कर रहे हैं। किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है।

किसानों को समय पर बिजली नहीं मिल पा रही है जिसकी वजह से वह अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे। अभी तो हमने तहसील का घेराव किया है। आगे बिजली विभाग का भी घेराव करेंगे क्योंकि उनके वजह से किसानों को समय पर बिजली नहीं मिल रही है। हमारे इस प्रदर्शन में आम जनता का भी साथ मिल रहा है और वह भी खुलकर हमारे साथ में आ रहे हैं। सरकार से बस हम यही मांग करते हैं कि जो वादे किए थे उनको पूरा करें।

Tags:    

Similar News