Etawah News: इटावा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री एसपी बघेल, दिल्ली की जीत पर मोदी को बताया गेम चेंजर

Etawah News: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एसपी बघेल इटावा में पहुंचे। जहां पर उन्होंने मीडिया से मुलाकात की तो वहीं दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में जीत पर पीएम मोदी को गेम चेंजर बताया।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-20 21:35 IST

कैबिनेट मंत्री एसपी बघेल ने दिल्ली की जीत पर मोदी को बताया गेम चेंजर (Photo- Social Media)

Etawah News: इटावा में कैबिनेट मंत्री एसपी बघेल ने एक शादी समारोह के कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुलाकात करते हुए विपक्ष के द्वारा भगदड़ में मारे गए लोगों के आंकड़े को छुपाए जाने के मामले पर कहा कि महाकुंभ में 53 करोड़ से ज्यादा लोग आ चुके हैं। यह बहुत बड़ा कार्यक्रम था। जो घटना घटी है उसके लिए हमें दुख है इसके लिए कमेटी गठित कर दी गई है। जो पता लगाएगी की घटना कैसे घटी थी। लेकिन ऐसे मामले में इनको इस तरीके के बयान बाजी नहीं करनी चाहिए। हमारे प्रदेश की सरकार और केंद्र की सरकार ने महाकुंभ में आने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की है खाने की व्यवस्था है रहने की व्यवस्था है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।

गेम चेंजर का पीएम मोदी ने किया काम

एसपी बघेल ने कहा कि दिल्ली में झूठ और सच की लड़ाई थी। आप और प्रतिआरोप की राजनीति बंद करने की लड़ाई थी। एक दूसरे के पाले में गेंद फेंकने का अंत हो गया है। इस जीत के लिए प्रधानमंत्री गेम चेंजर थे।

उन्होंने पहले ही कह दिया था कि जो भी योजनाएं दिल्ली में पहले से चल रही है वह योजनाएं चलती रहेंगी। होली और दिवाली पर महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

महिलाओं को पेंशन योजना का लाभ भी दिया जाएगा। दिल्ली के लिए जो संकल्प पत्र जारी किया गया आज तक मैंने ऐसा संकल्प पत्र नहीं देखा है। हमारी पार्टी की कई प्रदेशों में सरकार है जहां डबल इंजन की सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है अब दिल्ली का भी विकास डबल इंजन के तहत किया जाएगा।

Tags:    

Similar News