Etawah News: कांग्रेस अध्यक्ष ने रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के लिए रेल मंत्री को ठहराया जिम्मेदार, जानें क्या कहा

Etawah News: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इटावा में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-16 17:32 IST

Etawah News

Etawah News: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इटावा में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो घटना घटी है उसके लिए रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचे थे अजय राय

इटावा में कांग्रेस पार्टी अपनी जमीन को मजबूत करने की कोशिश में जुट गई है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रविवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए इटावा पहुंचे। जहां पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर उनका जोरदार स्वागत किया। अजय राय बोले कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर आगे बढ़ रही है। इटावा हमारा मजबूत गढ़ है और आगे भी रहेगा।

रेल मंत्री को देना चाहिए इस्तीफा

अजय राय ने कहा कि मैं लंबे समय की बात इटावा आया हूं सोचा था कि इटावा का विकास अच्छा हुआ होगा लेकिन यहां सड़के खराब है और जाम की किल्लत भी काफी है। वही मीडिया के द्वारा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुंभ में अभी तक न जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को हम वहां पर जा रहे हैं हर-हर महादेव होगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो जाने के मामले में उन्होंने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म चेंज कर दिया गया और उसके बाद भगदड़ मच गई इसकी जिम्मेदारी रेलवे स्टेशन प्रशासन की और रेल मंत्री की है कि आखिरकार इतना बड़ा कदम कैसे उठाया गया। इसके लिए रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। आगे कहा जब आपके पास इंतजाम नहीं था तो आपने इतने अधिक लोगों को बुला लिया फिर बाद में किया हुआ जीरो बटा सन्नाटा।

अडानी-अंबानी के लिए पेश हुआ बजट

दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर अजय राय ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पार्टी का वोट प्रतिशत बड़ा है आने वाले वक्त में हमारी पार्टी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। सरकार की तरफ से बजट पास किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार ने जो बजट पास किया है उसमें जनता का कोई भी ख्याल नहीं रखा है बस अगर किसी को ध्यान में रखा है तो अदानी और अंबानी है इन्हें सरकार ने फायदा पहुंचाया।

Tags:    

Similar News