Etawah News: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ 15 हजार का इनामी बदमाश, पुलिस को थी आरोपी की तलाश
Etawah News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद पुलिस ने एक ₹15000 की इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ की और उसको गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
Etawah News: इटावा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसने एक युवक को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धड़पकड़ अभियान शुरू कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद पुलिस ने एक ₹15000 की इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ की और उसको गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मामला बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखना इलाके का है जहां पर गुड्डन के द्वारा 27 अगस्त 2023 को एक प्रार्थना पत्र थाने में दिया गया था जिसमें बताया गया था कि उसको करने की नीयत से तीन लोगों ने फायरिंग की थी।
पुलिस ने बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को 29 अगस्त 2023 को गिरफ्तार भी कर लिया था जबकि एक आरोपी फरार चल रहा था जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। जिसको पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा टीम को गठित किया गया और पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान फरार चल रहे ₹15000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने पुलिस बदमाश मुठभेड़ के बारे में दी जानकारी
बकेवर पुलिस के द्वारा ₹15000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किए जाने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमारी बकेवर पुलिस ने ₹15000 के इनाम ही बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बकेवर पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक युवक के ऊपर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहा था, आरोपी कहीं भागने की फिराक में है जिसकी बात पुलिस इकरी चौराहे पर पहुंची जहां से फरार चल रहे ₹15000 के इनामी बदमाश प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया गया।
जब आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा उसने एक पुलिया के नीचे छुपा दिया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस आरोपी को अपने साथ में पुलिया के पास पहुंची तो आरोपी ने तमंचा निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदमाश के द्वारा पुलिस पर की गई फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों के देखरेख में उसका इलाज किया गया और उसके बाद एसपी के सामने आरोपी को लाया गया।