Etawah News : बीच रास्ते में टहलता दिखा मगरमच्छ, इलाके में फैली दहशत
Etawah News : इटावा के ग्रामीण इलाके में मगरमच्छ टहलता हुआ दिखाई देने के बाद दहशत फैल गई। वहीं कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें साफ तौर पर एक मगरमच्छ सड़क को पार करता हुआ दिखाई दिया है।;
Etawah News : इटावा जिले के एक गांव में एक बार फिर से मगरमच्छ निकलने का मामला सामने आया है। मगरमच्छ दिखाई देने के बाद स्थानीय लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं। वहीं, वन विभाग की टीम से पकड़ने की मांग कर रहे।
मामला चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम केशोपुर पुंजा इलाके का है, यहां पर रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि यहां दो दिन से लगातार मगरमच्छ दिखाई दे रहा है। अगर मगरमच्छ को सही समय पर नहीं पकड़ा गया तो वह किसी के ऊपर हमला कर सकता है, जिससे किसी की भी जान जा सकती है।
मोबाइल में कैद हुआ घूमता मगरमच्छ
केशोपुर गांव में मगरमच्छ दिखाई दिए जाने के मामले का एक वीडियो भी इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि कुछ लोग बाइक पर जाते हुए दिखाई देते हैं। आपस में बातचीत करते दिखते हैं फिर में अचानक से उनके सामने एक भारी भरकम मगरमच्छ आ जाता है। बाइक पर बैठे लड़के बिल्कुल नहीं डरते हैं और वह मगरमच्छ का पीछा करते हैं साथ ही साथ वीडियो भी बनाते हैं।
लड़कों को देखकर मगरमच्छ भागने लगता है तो वहीं लडके भी भागते मगरमच्छ का पीछा करते हैं। वही मगरमच्छ सड़क को पार करते हुए भाग जाता है। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो स्थानीय लोग वन विभाग से मांग करते हैं कि मगरमच्छ को पकड़ा जाए।
जिले में पहला ऐसा मामला नहीं है, जहां मगरमच्छ दिखाई दिया हो इससे पहले भी कई ग्रामीण इलाके में मगरमच्छ दिखाई दिए जा चुके हैं, जिनको वन विभाग की टीम के द्वारा पकड़ा जाता है और उनको चंबल नदी में छोड़ दिया जाता है।