Etawah: किराएदार ने मालिक को बनाया ठगी का शिकार, धोखाधड़ी कर ठगे 1 करोड़ 8 लाख़ रूपये

Etawah: आरोपी किराएदार ने दुकानदार राजकुमार की दुकान को किराये पर लेकर खाद- बीज विक्रय का कार्य किया था। मेरे ऊपर काफी कर्जा हो गया था|;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-10 17:49 IST

etawah news

Etawah News: जिले में पुलिस ने एक किराएदार को गिरफ्तार करने का काम किया जिसने अपने मालिक का पढ़ा लिखा कम होने का फायदा उठाकर उसकी जमीन और दुकानों को बिकवा दिया और उसके रुपए हड़प लिए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

वादी ने मामले को लेकर थाने में की शिकायत

इटावा के वैदपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विचपुरा में रहने वाले राजकुमार के द्वारा थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें पीड़ित ने बताया था अपनी 04 बीघा जमीन, मकान व 04 दुकाने अपने किरायेदार सत्यपाल पुत्र जैसीराम की राय से 1,08,00,000 रुपये मे बेच दी थी। चूंकि वादी पढ़ा लिखा नही है केवल हस्ताक्षर ही कर पाता है, किरायेदार सत्यपाल ने 09 नवंबर 2015 को एचडीएफसी बैंक शाखा वैदपुरा मे उसका खाता खुलवाया तथा धोखे से खाते मे अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराकर चैकबुक एवं पासबुक अपने पास रख ली। वादी ने जमीन विक्रय के 41,00,000 रुपये अपने खाते में जमा किये। शेष रुपये विपक्षी सत्यपाल सिंह द्वारा ही नकद ले लिए। उसके उपरान्त सत्यपाल द्वारा षडयंत्र के तहत कुटरचित रचना करके चैक, एटीएम एवं मोबाइल से मेरे खाते से मेरा सारा रुपये निकाल लिये।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म

आरोपी किराएदार ने दुकानदार राजकुमार की दुकान को किराये पर लेकर खाद- बीज विक्रय का कार्य किया था। मेरे ऊपर काफी कर्जा हो गया था जिसके चलते मैने वादी राजकुमार को भरोसे मे लेकर उसकी जमीन व मकान व दुकानां को बिक्री कर दूसरी जगह अच्छी जमीन देने का झाँसा देकर विक्रय कराया था। चूंकि वह पढा लिखा नही था जिस कारण मैने उसे झाँसे मे लेकर उसकी चैक बुक अपने पास रख उसमे फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैंक से रुपये प्राप्त कर लिए तथा कुछ रुपया मैने वादी राजकुमार के नाम पर नगद ले लिया था।

Tags:    

Similar News