Etawah News: स्टेशन और बस स्टैंड पर पहुंचे डीएम-एसएसपी, यात्रियों को लेकर परखी व्यवस्था

Etawah News: महाकुंभ में माघ पूर्णिमा पर पांचवें अमृत स्नान का बुधवार को आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर इटावा में व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा मंगलवार को सड़कों पर उतरे।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-11 21:27 IST

 रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर डीएम-एसएसपी ने यात्रियों को लेकर परखी व्यवस्था (Photo- Social Media)

Etawah News: इटावा में जिला प्रशासन प्रयागराज के महाकुंभ में आयोजित होने वाले अमृत स्नान को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस के द्वारा उन स्थानों का जायजा लिया गया जहां पर यात्रियों की आवाजाही ज्यादा रहती है। वहीं यात्रियों को कोई भी परेशानी ना हो इस पर ध्यान दिया गया।


अमृत स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

महाकुंभ में माघ पूर्णिमा पर पांचवें अमृत स्नान का बुधवार को आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर इटावा में व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा मंगलवार को सड़कों पर उतरे। जहां पर दोनों अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को चेक किया ताकि यात्रियों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो सके।


यात्रियों से की पूछताछ

डीएम-एसएसपी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को रोककर उनकी तलाशी ली गई तो वही उनके सामान को चेक किया गया। वही बस स्टैंड पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है जहां पर संदिग्ध वस्तुओं को चेक किया। वहीं प्रशासन के द्वारा लोगों से अपील की गई है कि अगर आपको कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई देती है तो उसके बारे में आप पुलिस को जानकारी दें।


स्टेशन अधीक्षक से भी अपील की गई की ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो इस पर ध्यान दिया जाए। वहीं अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि बुधवार को महाकुंभ में 5 वां स्नान होने वाला है जिसको लेकर कई श्रद्धालु ट्रेनों में सफर करेंगे। ऐसे में उनको किसी भी तरीके की परेशानी ना हो सके इस पर ध्यान दिया जा रहा है। संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है जिससे किसी भी तरीके का माहौल खराब ना हो।

Tags:    

Similar News