Etawah News: भगवान राम और माता सीता पर किया था अभद्र भाषा का इस्तेमाल, चार लड़कों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Etawah News: इटावा पुलिस ने हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।;
भगवान पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना चार लड़कों को पड़ा महंगा (Photo- Social Media)
Etawah News: इटावा जिले के बसरेहर पुलिस के द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने अपमान राम और सीता माता को लेकर गलत भाषा का प्रयोग किया। बताते चलें कि इटावा सोशल मीडिया टीम के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस 24 घंटे सातों दिन अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं।
इंस्टाग्राम पर भगवान राम माता सीता को लेकर की गई थी टिप्पणी
सोशल मीडिया टीम को इंस्टाग्राम की आईडी पर भगवान राम और सीता माता को लेकर एक पोस्ट दिखाई दी। जिसमें अश्लील भाषा का प्रयोग किया गया तो वही वीडियो में अश्लील इशारे किए गए। सोशल मीडिया टीम ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया जांच पड़ताल की तो पता चला कि मामला बसरेहर थाने से जुड़ा हुआ है। इस मामले में पुलिस को तत्काल सूचना दी गई।
मुखबिर की सूचना पर आरोपियों तक पहुंची पुलिस
बसरेहर पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का अपराधिक सूचना मिली कि हिंदू देवी देवताओं पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले आरोपी बनकटी पुलिया पर मौजूद है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनमे त्रिवेन्द्र कुमार, गुलशन कुमार, अंकेश कुमार, निगम बाबू शामिल है।
एसएसपी ने लोगों से की अपील
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा सोशल मीडिया हिंदू देवी देवताओं को लेकर एक पोस्ट शेयर की गई थी जिससे हिंदुओं की आस्था पर ठेस पहुंची है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही मैं लोगों से अपील करता हूं कि कोई भी ऐसी पोस्ट शेयर ना करें या फिर पोस्ट पर कमेंट ना करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। अगर कोई किसी के आस्था को ठेस पहुंचाने का काम करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।