Etawah News: युवक को गोली मारकर किया घायल, आरोपी मौके से फरार
Etawah News: इटावा में एक युवक को गोली मारकर घायल किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद युवक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा।;
Etawah News: इटावा में एक युवक ने अपने ऊपर कुछ लोगों के द्वारा गोली मारे जाने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताते चलें कि मामला पछायेगांव थाना क्षेत्र के नगला नया बेला का है। यहां पर रहने वाले 35 साल के दर्शन सिंह बकरी को चराने के लिए गए हुए थे। तभी गांव के कुछ दबंग कृष्ण के लोग आए और उन्होंने दर्शन सिंह को गोली मार दी।
गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए वहीं घटना की जानकारी फोन के माध्यम से युवक ने परिवार के लोगों को दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां पर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पुराने मामले को लेकर किया गया हमला
दर्शन सिंह ने बताया कि गांव की ही कुछ लोगों ने चार से पांच महीने पहले मेरी पत्नी के साथ दूसरे की घटना को अंजाम दिया था। जिसको लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने इस मामले में अर्जुन को जेल भेज दिया था 2 महीने बाद अर्जुन जेल से बाहर आ गया और वह अपने साथियों के साथ में मिलकर मुझे आए दिन धमका रहा है कि मामले को वापस ले लिया जाए।
आज जब मैं बकरी चराने के लिए पहुंचा था तब अर्जुन के साथ बिक्की समेत पांच लोग आए और उन्होंने मेरे गोली मार दी। गोली युवक की जांग पर लगी जिसके वाद विवाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल में पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।