Etawah News: पुलिस के हत्थे चढ़े दो गांजा तस्कर, 10 किलो अवैध गांजा बरामद

Etawah News: इटावा में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है ।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-05 16:38 IST

पुलिस ने 10 किलो अवैध गांजा के साथ दो गांजा तस्कर किए गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Etawah News: इटावा के बकेवर इलाके में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है। बताते चलें कि बकेवर पुलिस के द्वारा 4 फरवरी को सती मंदिर के पास में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी कस्बा बकेवर की ओर से एक बाइक आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम के द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो बाइक पर सवार व्यक्तियों के द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसके बाद पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

10 किलो गांजे की कीमत डेढ़ लाख रुपए

पुलिस ने अभियुक्तों के पास एक पॉलिथीन को बरामद किया। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर 10 किलो अवैध गांजा मौजूद था। बरामद किए गए गांजे की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई गई। वहीं इनके पास से एक बाइक को भी बरामद किया गया। जिस पर यह गांजा लेकर जा रहे थे।

पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि तस्करों से गांजे के बारे में पूछताछ की गई तो तस्करों ने बताया कि वह गांजे को राहगीरों को बेचकर रुपए कमाने का काम करते हैं। वहीं पकड़े गए तस्करों के बारे में पता किया गया तो एक तस्कर का नाम आदेश कुमार है जो की नगला भारा थाना भरथना जनपद इटावा का रहने वाला है, तो वहीं दूसरा तस्कर अवधेश मोहल्ला सुभाष नगर थाना बकेवर जनपद इटावा का रहने वाला है। पकड़े गए दोनों अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा।

Tags:    

Similar News