Etawah News: तीन वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की तीन बाइक बरामद

Etawah News: इटावा पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की तीन बाइक और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-06 17:28 IST

तीन वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Etawah News: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी की तीन बाइक और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई। पकड़ के चोरों ने जनपद इटावा से ही बाइक को चोरी करने का काम किया था।

मुखबिर की सूचना पर चोरों तक पहुंची पुलिस

इटावा में फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस के द्वारा 5 और 6 की रात में दतावली नहर के पास में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी अपराधिक सूचना मिलती है कि कुछ लोग बाइक पर मौजूद है और लोकासाई नहर की पटरी के किनारे बम्बिया पर खड़े हुए हैं। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां से तीन चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया जिनके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई।


एसपी ने पकड़े गए चोरों को लेकर दी जानकारी

पुलिस द्वारा पकड़े गए चोरों को लेकर एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी की तीन बाइक बरामद की। पहली बाइक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स को फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाक्य हॉस्पिटल के पास से चोरी की गई थी।

दूसरी बाइक पैशन प्रो को हम लोगों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिला अस्पताल की बाहर से चोरी किया था। वहीं तीसरी बाइक पल्सर काले रंग की सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुमिला इलाके से चोरी की थी। पकड़े गए चोरों के बारे में पता चला राहुल कुमार जो कि सैफई जिला इटावा का रहने वाला है इसके ऊपर 5 मुकदमे दर्ज हैं।

आरोपियों को भेजा गया जेल

वहीं दूसरा आरोपी श्याम सुंदर है जो की सैफई था जनपद इटावा का रहने वाला है। इसके ऊपर 10 मुकदमे दर्ज पाए गए। तो वहीं तीसरे आरोपी का नाम राकेश राजपूत है जो कि थाना वैदपुरा जनपद इटावा का रहने वाला है। इसके ऊपर वर्तमान में 10 मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। वहीं पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल पहुंचाया।


Tags:    

Similar News