Etawah News: नगर में श्रम अधिकारियों ने चलाया अभियान, पांच बच्चों को काम करते हुए पाया

Etawah News: भरथना इलाके में गुरुवार को बाल संरक्षण टीम और श्रम परिवर्तन टीम इलाके का जायजा लेने के लिए पहुंच गई। यहां टीम के द्वारा उन बच्चों को चेक किया गया।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-06 17:34 IST

etawah news

Etawah News: जिले में श्रम अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र में एक अभियान चलाया गया जिसके तहत दुकानों पर पहुंचकर उन बच्चों की तलाश की गई जो नाबालिग है और उनसे जबरन दुकान पर काम करवाया जा रहा।

श्रम अधिकारियों के द्वारा चलाया गया अभियान

इटावा के भरथना इलाके में गुरुवार को बाल संरक्षण टीम और श्रम परिवर्तन टीम इलाके का जायजा लेने के लिए पहुंच गई। यहां टीम के द्वारा उन बच्चों को चेक किया गया। जोकि नाबालिग उम्र में दुकानों पर काम करते हैं। टीम सबसे पहले जवाहर रोड पर पहुंची जहां एक होटल पर एक बाल श्रमिक काम करते हुए मिला। दूसरा बाल श्रमिक एक बैग की दुकान पर काम कर रहा था।

इसके बाद टीम मुख्य बाजार में पहुंची जहां एक रेडीमेड की दुकान पर एक बाल श्रमिक काम करते हुए पाया। टीम ने फिर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वहां रेलवे लाइन के पास बैठे तथा वहां घूम रहे कुछ बच्चों को जागरूक भी किया। इसके बाद टीम ने रेलवे फाटक के निकट मोतीगंज में एक मिठाई नाश्ते की दुकान पर दो बाल श्रमिकों को काम करते हुए पाया। टीम ने मुख्य बाजार तथा मोतीगंज में एक मेडिकल स्टोर पर बच्चों के लिए प्रतिबंधित दवाओं की जांच पड़ताल की। वही दिन दुकानों पर बच्चे काम करते हुए पाए गए उन दुकानों के मालिक को नोटिस थमाया गया।

बच्चों को सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ

बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल श्रम उन्मूलन के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर दुकानों पर पहुंचकर यह देखा जा रहा है कि बच्चों से जुड़ी नशीली दवा किसी मेडिकल स्टोर पर तो नहीं बेची जा रही। वही हम ऐसे बच्चों की तलाश कर रहे हैं जो अनाथ हैं जिनके माता-पिता नहीं है उनको सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम से जोड़ा जाएगा और हर महीने ₹4000 मिलेंगे। वही बताया कि पांच ऐसी दुकानदार मिले हैं जहां पर पांच बच्चे काम करते हुए पाए गए हैं उनको नोटिस भेजा जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News