Etawah News: टूटते रिश्तों को जोड़ने में एक बार फिर कामयाब हुई पुलिस, चार परिवारों के बीच कराया समझौता
Etawah News: इटावा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर लगातार जनपद में महिला थाने में समय-समय पर परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया जाता है।;
police got compromise done between two families Under Family Counseling Center Etawah news in hindi (Photo: Social Media)
Etawah News: इटावा में परिवार परामर्श केंद्र के तहत पुलिस ने चार टूटते हुए रिश्तों को एक बार फिर से जोड़ने का काम किया है। यहां दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाया गया जहां दोनों की बातों को सुना गया और उसके बाद दोनों के बीच समझौता कराया गया।
रिश्तो को जुड़ने का पुलिस ने किया काम
इटावा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर लगातार जनपद में महिला थाने में समय-समय पर परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया जाता है। जिसमें टूटते हुए रिश्तों को मिलाने का पुलिस पूरा काम करती है। ऐसे में महिला और पुरुष की बातों को सुना जाता है और उनके बीच समझौता करने की पूरी कोशिश की जाती है। ऐसा ही कुछ महिला थाने में एक बार फिर से देखने को मिला जहां पर परिवार परामर्श केंद्र से जुड़े 25 मामले सामने आए।
जिसमें 6 मामलों से जुड़े दोनों पक्ष मौजूद रहे तो वही 8 मामला जुड़े दोनों पक्ष अनुपस्थित रहे। जहां महिला थाना प्रभारी निर्मला कुमारी के अध्यक्षता में परिवार परामर्श केंद्र से जुड़े मामलों की सुनवाई की गई। दोनों पक्षों से जुड़े मामलों को सुनने का काम किया गया। जहां पुलिस के द्वारा 4 परिवार के लोगों को समझा बुझाकर मामले को खत्म करने की बात कही गई और आपसी समझौता कराया गया। इस दौरान पुलिस ने छह परिवारों को आपस में मिलाने का काम किया।
इन परिवारों के बीच पुलिस ने कराया समझौता
महिला थाना प्रभारी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान 4 अलग-अलग परिवारों के बीच समझौता कराया गया। जिसमें...
(1) प्रियंका पत्नी अनुपम निवासी ग्राम मोहरी थाना ऊसराहार जिला इटावा
(2) महक पत्नी सोहेल निवासी आजाद नगर टीला थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जिला इटावा
(3) रूबी पत्नी मा निवासी कराई पूरा मानिकपुर मोड थाना इकदिल जिला इटावा
(4) आरती पत्नी राजेश निवासी कस्तान कस्बा थाना इकदिल जिला इटावा