Etawah Accident: ट्रक से टकराई मिनी बस, दो लोगों की मौत, 23 घायल

Etawah Accident: फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक मिनी बस दुर्घटना का शिकार हो गई और इस दुर्घटना में बस में सवार 25 में से दो यात्रियों की मौत हो गई।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-10 13:13 IST

etawah news

Etawah News: जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक मिनी बस दुर्घटना का शिकार हो गई और इस दुर्घटना में बस में सवार 25 में से दो यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 23 यात्री घायल हो गए थे। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा।

झपकी ने दो की ले ली जान

इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 पर रविवार को तकरीबन देर रात 2ः00 बजे एक मिनी बस महाकुंभ से वापस नोएडा के लिए जा रही थी तभी अचानक से ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना के बाद सड़क पर चीख पुकार शुरू हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची जहां मिनी बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम किया गया।

दो महिलाओं की दुर्घटना में हुई मौत

नेशनल हाईवे 2 पर हुई दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई है। महिलाओं की मौत हुई उनमें से एक महिला का नाम मीरा है तो दूसरी महिला का नाम नीलू है। बताया जा रहा है कि सभी लोग मिनी बस में सवार होकर जा रहे थे तभी बस ट्रक से टकरा गई और इस हादसे के बाद मिनी बस ड्राइवर काफी देर तक स्टेरिंग में फस गया पुलिस के द्वारा तकरीबन 2 घंटे तक बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। अब कहीं जाकर चालक को बाहर निकाला गया। घटना के बाद 25 लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। तो वही दो की हालत तो नाजुक देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर किया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि अस्पताल में घायलों को लाया गया था जिसमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी के लोगों का इलाज किया जा रहा।

Tags:    

Similar News